News Room Post

Sonia Gandhi Elected President of CPP : सोनिया गांधी चुनी गईं कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेश किया प्रस्ताव

sonia gandhi

नई दिल्ली। सोनिया गांधी को आज सर्वसम्मति से एक बार फिर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुना गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे पार्टी के सभी नेताओं ने स्वीकार कर लिया। सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे लिए देश में संसदीय लोकतंत्र स्थापित करने और संसदीय राजनीति को पटरी पर लाने का यह नया अवसर है। इससे पहले कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। हालांकि अब राहुल गांधी के ऊपर है कि वो इस पद को स्वीकार करते हैं या नहीं।

कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस संसदीय दल ने सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को अध्यक्ष चुना। अब सीपीपी अध्यक्ष को लोकसभा के फ्लोर नेताओं को नामित करना होगा। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक हमें सरकार से कोई आमंत्रण नहीं मिला है।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि आज हमारे लिए एक बहुत ही भावुक पल था क्योंकि हमने सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष पद के लिए चुना और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। मुझे याद है कि ढाई साल पहले जब पार्टी अच्छी स्थिति में नहीं थी तो उन्होंने कहा था, हम जीतेंगे और आज आप इसका परिणाम देख सकते हैं।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा ने कहा कि सोनिया जी के अनुभवों का पार्टी को फायदा मिलेगा। हम सब लोग मिलकर देश के लोगों की आवाज बुलंद करेंगे। राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने के मामले में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है राहुल ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो सरकार से सीधा लोहा ले सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि राहुल हमारे अनुरोध को स्वीकार करेंगे।

Exit mobile version