नई दिल्ली। सोनिया गांधी को आज सर्वसम्मति से एक बार फिर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुना गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे पार्टी के सभी नेताओं ने स्वीकार कर लिया। सोनिया गांधी ने कहा कि हमारे लिए देश में संसदीय लोकतंत्र स्थापित करने और संसदीय राजनीति को पटरी पर लाने का यह नया अवसर है। इससे पहले कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। हालांकि अब राहुल गांधी के ऊपर है कि वो इस पद को स्वीकार करते हैं या नहीं।
#WATCH | Congress leader KC Venugopal says, “…CPP unanimously elected Sonia Gandhi as the CPP chairperson. Now CPP chairperson has to nominate floor leaders of Lok Sabha…”
On the swearing-in ceremony of PM-designate Narendra Modi, he says, “So far we have not received any… pic.twitter.com/UdOJgIagXF
— ANI (@ANI) June 8, 2024
कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस संसदीय दल ने सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को अध्यक्ष चुना। अब सीपीपी अध्यक्ष को लोकसभा के फ्लोर नेताओं को नामित करना होगा। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक हमें सरकार से कोई आमंत्रण नहीं मिला है।
VIDEO | “Today was an emotional moment for us as we elected Sonia Gandhi to the post of Congress Parliamentary Party chairperson once again and she accepted it. I remember when 2.5 years ago when the party was not in a good position, she had said ‘we shall overcome’ and today you… pic.twitter.com/TFbPkuoKFi
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2024
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि आज हमारे लिए एक बहुत ही भावुक पल था क्योंकि हमने सोनिया गांधी को एक बार फिर कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष पद के लिए चुना और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। मुझे याद है कि ढाई साल पहले जब पार्टी अच्छी स्थिति में नहीं थी तो उन्होंने कहा था, हम जीतेंगे और आज आप इसका परिणाम देख सकते हैं।
#WATCH | Delhi: Punjab Congress President Amarinder Singh Raja Warring says, “Everyone has unanimously chosen Sonia Gandhi as the Chairperson of the Congress Parliamentary Party (CPP)…We will benefit from the experience of Sonia Gandhi…Together we will raise the voice of the… pic.twitter.com/PS8Q9osk3R
— ANI (@ANI) June 8, 2024
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह राजा ने कहा कि सोनिया जी के अनुभवों का पार्टी को फायदा मिलेगा। हम सब लोग मिलकर देश के लोगों की आवाज बुलंद करेंगे। राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुने जाने के मामले में उन्होंने कहा कि मुझे लगता है राहुल ही एकमात्र व्यक्ति हैं जो सरकार से सीधा लोहा ले सकते हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि राहुल हमारे अनुरोध को स्वीकार करेंगे।