News Room Post

BJP In UP: यूपी के सीएम पद पर बने रहेंगे योगी आदित्यनाथ, सूत्रों के अनुसार प्रदेश में सिर्फ संगठन में बदलाव करेगी बीजेपी

BJP In UP: दरअसल, लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को काफी कम सीटें मिलीं और इसके बाद से ही चर्चा का बाजार गर्म है कि सीएम पद से योगी आदित्यनाथ को हटाया जाने का फैसला हो सकता है। सूत्रों ने अब इन चर्चाओं को गलत बताया है। सूत्रों के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी डिप्टी सीएम बने रहेंगे।

नई दिल्ली। योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम पद पर बने रहेंगे। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी डिप्टी सीएम का पद संभालते रहेंगे। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व यूपी में संगठन में बदलाव जरूर कर सकता है। ये जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को काफी कम सीटें मिलीं और इसके बाद से ही चर्चा का बाजार गर्म है कि सीएम पद से योगी आदित्यनाथ को हटाया जाने का फैसला हो सकता है।

लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी की बदहाली की वजहों पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जानकारी दी है। भूपेंद्र चौधरी ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। वहीं, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। नड्डा और केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात इस मायने में अहम मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले जब लखनऊ में बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, तब मौर्य ने खुलेआम कहा था कि सरकार से बड़ा संगठन है।

सूत्रों के हिसाब से फिलहाल यूपी में बीजेपी का नेतृत्व और सीएम योगी आदित्यनाथ 10 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव को जीतने के लिए तैयारियों में लगे हैं। सीएम योगी ने इन 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव जीतने के लिए मंत्रियों की एक टीम भी बनाई है। ये उप चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल हैं, क्योंकि लोकसभा चुनाव में सपा ने उससे ज्यादा सीटें जीतकर ये माहौल बना दिया है कि यूपी के लोग अब बीजेपी को पसंद नहीं कर रहे हैं। बता दें कि यूपी में जिन 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे, उनमें से 5 सीटें सपा के पास रही हैं। जबकि, एक पर आरएलडी और 4 पर बीजेपी का कब्जा था। आरएलडी अब बीजेपी के साथ है।

Exit mobile version