नई दिल्ली/मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति सरकार का विस्तार 14 दिसंबर को होगा। ये जानकारी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एनसीपी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम अजित पवार ने मीडिया को दी। इस बीच, अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि महायुति में शामिल बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को कौन से अहम विभाग मिल सकते हैं। न्यूज चैनल के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार में सबसे बड़े दल बीजेपी के पास गृह और वित्त विभाग रहेंगे। इसी तरह एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शहरी विकास जैसा अहम विभाग दिया जाएगा। तीसरा अहम राजस्व विभाग अजित पवार की एनसीपी को मिलेगा। अजित पवार और उनके करीबी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा, ये सुनिए।
#WATCH | Delhi: After meeting Union Home Minister Amit Shah, Maharashtra Deputy Chief Minister and NCP chief Ajit Pawar says, “The Fair and Remunerative Price (FRP) was increased four times but the MSP was not increased. So, I requested him to increase the MSP of Sugarcane….”… pic.twitter.com/GBjA7GzPlE
— ANI (@ANI) December 12, 2024
#WATCH | Delhi: After meeting Union Home Minister Amit Shah, NCP leader Praful Patel says, “It was a courtesy call. After the results of the Maharashtra Assembly elections, we did not come to Delhi…The Cabinet expansion in Maharashtra will take place on December 14…We also… pic.twitter.com/DbBYJftjqo
— ANI (@ANI) December 12, 2024
अब तक की जानकारी के मुताबिक बीजेपी की तरफ से 21-22 मंत्री शपथ ले सकते हैं। वहीं, शिंदे की शिवसेना के 12 और अजित पवार की पार्टी के 10 मंत्री बनाए जा सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 288 है। इन सीटों के लिए नवंबर में चुनाव कराया गया था। जिसमें बीजेपी ने 132 सीट पर जीत दर्ज की थी। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीट पर जीत मिली थी। तीनों ही दलों ने मिलकर महायुति बना रखी है। महायुति सरकार की तरफ से देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली थी। जबकि, पूर्व सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव नतीजे 23 नवंबर को आए थे। जिसके बाद काफी दिन तक शपथ ग्रहण नहीं हो सका था।
पहले चर्चा थी कि एकनाथ शिंदे खुद के लिए सीएम पद चाहते हैं और ये पद न देने पर गृह विभाग शिवसेना के लिए मांग रहे थे। वहीं, बीजेपी के नेताओं का कहना था कि बीजेपी के पास ही गृह विभाग होना चाहिए। बीजेपी ने एक बार फिर अपने विधायक राहुल नार्वेकर को विधानसभा अध्यक्ष भी बनाया है। जबकि, पहले ये खबरें भी आई थीं कि एकनाथ शिंदे विधानसभा अध्यक्ष भी शिवसेना का चाहते हैं। हालांकि, शिंदे ने गृह विभाग, सीएम पद वगैरा पर 2 बार मीडिया के सामने आकर साफ कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो भी फैसला करेंगे, वो उनको मंजूर होगा।