नई दिल्ली। शराब घोटाला में आरोपी बनकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तो पहले ही गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं। अब उनकी आम आदमी पार्टी के लिए भी बड़ा संकट खड़ा होता दिख रहा है। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी अरविंद केजरीवाल के साथ ही आम आदमी पार्टी को भी शराब घोटाला में आरोपी बनाने जा रही है। पहली बार किसी राजनीतिक दल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बनाए जाने की तैयारी है। खबर के अनुसार ईडी इस मामले में चार्जशीट को फाइनल कर रही है।
अखबार की खबर के अनुसार इस मामले में पहले एक चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। ताजा चार्जशीट में और 4-5 और लोगों के नाम हो सकते हैं। ईडी की तरफ से जो सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की जाने वाली है, उसमें सूत्रों के हिसाब से बीआरएस की एमएलसी के. कविता और गोवा के राजनीतिक कार्यकर्ता चनप्रीत सिंह का भी नाम होने की संभावना है। चनप्रीत सिंह को ईडी ने 15 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। चनप्रीत पर गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को फंडिंग का आरोप लगा है। ईडी ने पहले ही इस मामले में कोर्ट में आम आदमी पार्टी को कंपनी बताया था। ऐसे में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 70 के तहत पार्टी को भी आरोपी बनाने की तैयारी है।
अगर आम आदमी पार्टी को ईडी आरोपी बनाती है, तो उसकी संपत्ति और बैंक खाते भी जब्त कर सकेगी। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने राउज एवेन्यू कोर्ट में ये भी कहा था कि पार्टी की कुछ संपत्ति जब्त करने का ईडी का इरादा है, लेकिन चुनाव के कारण वो ऐसा कदम उठाने में हिचकिचा रही है। शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे। जब वो कोर्ट गए थे, तब ईडी की तरफ से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में संकेत दिए थे कि आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया जा सकता है। दिल्ली के शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के अलावा अभी मनीष सिसोदिया जेल में हैं। जबकि, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को बीते दिनों जमानत मिल चुकी है।