News Room Post

UP: महिला को धमकाने वाले सपा जिलाध्यक्ष की बढ़ी मुश्किलें, यूपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

farukhabad

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नेताओं के हौसले प्रशासन के आगे कितने बुलंद हैं इसका ताजा उदाहरण फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में देखने को मिला है। दरअसल, फर्रुखाबाद में सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी (Nadeem Ahmed Farooqui) पर कुछ लोगों ने जमीन कब्जाने जाने का आरोप लगाया है। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद महिला द्वारा शिकायत पर एसपी ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई का आदेश दे दिए दिए।

सपा जिलाध्यक्ष पर मुकदमा,कड़ी कार्रवाई के आदेश

एसपी के आदेश के बाद रविवार देर शाम पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुकी को घर से पकड़कर सीओ कार्यालय लेकर चली गई, जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई। इसके बाद देर रात उन्हें जाने दिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि शिकायत मिली थी, जिसपर सपा जिलाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये है पूरा मामला

पीड़ित ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके मकान के पीछे फर्रुखाबाद सपा जिला अध्यक्ष नदीम फारुखी प्लाटिंग करा रहे हैं जिस प्लाटिंग का रास्ता महिला के मकान से निकालने की कोशिश कर रहे हैं जिसके बाद सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारुखी ने दबंग लोगों के साथ मिलकर खुलेआम असला लहराकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है।

सोशल मीडिया पर जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल पर पीछे कुर्ता पैजामा में बैठे नदीम फारुकी हाथ में पिस्टल नजर आ रही है, जिसे लेकर वो खुलेआम प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद अभी किसी भी सपा नेता की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन सवाल उठता है कि नेता असलहों के दम पर किसी गरीब की जमीन को जबरदस्ती क्यों कब्जाना चाहते हैं।

मामला शमशाबाद थाना क्षेत्र का है जहां सपा जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी प्लाटिंग का काम कर रहे हैं उस प्लाटिंग का रास्ता कुछ लोगों के मकान से निकालने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी शिकायत आज फर्रुखाबाद पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा से की गई। जिसमें कुछ वीडियो और फोटो भी सामने आए हैं वीडियो और फोटो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से जिला अध्यक्ष नदीम फारुकी हाथ में असलाह लिए मोटरसाइकिल से इधर उधर जा रहे हैं।

Exit mobile version