News Room Post

Hijab Controversy: ‘लड़कियों के बेपर्दा रहने पर आवारागर्दी बढ़ेगी..’ शफीकुर्रहमान बर्क का हिजाब को लेकर बेतुके बोल

saifur rahman barq mp sambhal

saifur rahman barq mp sambhal

नई दिल्ली। कर्नाटक हिजाब केस पर देश की सर्वोच्च अदालत ने गुरुवार को फैसला सुना दिया है। हालांकि हिजाब मामले जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने अलग-अलग राय दी है। जहां एक जज ने याचिका को खारिज कर दिया है,जबकि दूसरे जज ने उसे खारिज नहीं किया है। जिसके बाद अब मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया गया है। हालांकि जब तक बड़ी बेंच का फैसला नहीं आ जाता है तब तक राज्य में हाईकोर्ट का वो फैसला जारी रहेगा, जिसमें स्कूल और कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहने पर रोक लगाई गई है। इसी बीच अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सियासत भी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने हिजाब विवाद को लेकर विवादित टिप्पणी की है। बर्क का कहना है कि लड़कियों के बेपर्दा होने पर माहौल बिगड़ता है।

शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि, ये इस्लाम का मामला है। इस्लाम के अंदर जवान बेटियां, औरतों के लिए हिजाब का हुकुम दिया गया है कि वो पर्दा रहे और बेपर्दा होकर बाजारों और गलियों में ना घूमे। इससे हालात बिगड़ते है आवारगी बढ़ती है और आज इस पर कोई पाबंदी लगाई जाती है। हिजाब की कोई जरूरत नहीं है तो इससे इस्लाम और समाज को नुकसान होगा।’

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का ये बयान दर्शाता है कि महिलाओं को लेकर उनकी सोच कितनी छोटी है। हालांकि पहली मर्तबा नहीं है जब शफीकुर्रहमान बर्क ने किसी मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बेतुका बयान दिया हो। इससे पहले वो कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बैन लगाए जाने पर उनकी बौखलाहट देखने को मिली थी। इसके अलावा केंद्र सरकार की हर घर तिरंगा अभियान को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि झंडा लगाना तो हमारी मर्जी है। हम अपने घर पर पार्टी का झंडा लगते है। मूल का झंडा तो मुल्क वाले लगाते हैं।

Exit mobile version