News Room Post

Ratlam Stone Pelting: रतलाम के अल्पसंख्यक बहुल इलाके में गणेश प्रतिमा स्थापना जुलूस के दौरान पत्थर फेंकने के बाद हंगामा, हालात कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का करना पड़ा इस्तेमाल

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार की रात गणेश स्थापना के दौरान एक समुदाय के युवक ने जुलूस के एक लड़के पर पत्थर फेंका। इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया। नाराज लोगों की भीड़ दोबत्ती थाने पर जमा होकर नारेबाजी करने लगी। उन्होंने पत्थर फेंकने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। यहां हालात नियंत्रण से बाहर होते देखकर पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। रतलाम पुलिस के अनुसार फिलहाल संबंधित इलाके समेत शहर में हालात काबू में हैं।

पुलिस के मुताबिक मोचीपुरा में गणेश मूर्ति स्थापना का जुलूस निकल रहा था। उसी दौरान पत्थर चलाने की घटना हुई। इस घटना के तत्काल बाद हिंदू संगठनों के लोग थाने पर जमा हो गए। पुलिस को रतलाम के छतरीपुर और दोबत्ती चौराहे पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इससे पहले कई बाइक को भीड़ ने तोड़-फोड़ दिया। पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। पत्थर फेंकने की घटना के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। जिसके बाद हालात नियंत्रण में आए। जिस मोचीपुरा इलाके में घटना हुई, वो अल्पसंख्यक बहुल है। मोचीपुरा में हुई घटना के बाद रतलाम के कई थाना क्षेत्रों में बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती किए जाने की खबर है।

हिंदू संगठनों के मुताबिक पत्थर लगने से कई लोग घायल हुए हैं। हर साल गणेश उत्सव के मौके पर देश के कई इलाकों से पहले भी पत्थर फेंके जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। माहौल को खराब करने वाले ऐसे तत्वों पर पुलिस हमेशा सख्त कार्रवाई करती है। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को चुनौती देते रहते हैं। रतलाम की ताजा घटना भी इसी का उदाहरण है। मध्य प्रदेश की बात करें, तो यहां की बीजेपी सरकार ने हमेशा समाज विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई की है। रतलाम में भी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई कर माहौल को बिगड़ने से बचा लिया।

Exit mobile version