News Room Post

Rajasthan: राजस्थान की कांग्रेस सरकार का अजब-गजब आदेश, डिग्री कॉलेजों में दिखाना होगा सीएम गहलोत का बजट भाषण

ashok Gehlot

जयपुर। राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अजब-गजब आदेश जारी किया है। आदेश कल यानी 10 फरवरी को पेश होने वाले बजट के संदर्भ में है। आदेश ये है कि सभी डिग्री कॉलेजों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बजट भाषण लाइव दिखाया जाए। अब तक देश में केंद्रीय स्तर हो या राज्यों का मामला हो, इस तरह का कोई आदेश कभी भी बजट के लिए जारी नहीं किया गया है। आदेश में लिखा गया है कि बजट भाषण के प्रसारण के लिए बड़े हॉल या कमरे की व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे सुन सकें। बजट भाषण के दौरान कमरे में छात्र, टीचर और प्रिंसिपल को रहना होगा।

अशोक गहलोत सरकार की तरफ से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि डिग्री कॉलेजों ने बजट भाषण को दिखाने के लिए क्या व्यवस्था की है, उसे दो स्प्रेडशीट में भरकर सरकार तक जानकारी पहुंचाई जाए। इन स्प्रेडशीट्स को भरने का जिम्मा सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल या नोडल दफ्तर को दी गई है। निजी तौर पर बीएड कराने वाले डिग्री कॉलेजों के लिए स्प्रेडशीट भरने की जिम्मेदारी संबंधित तहसील के नोडल प्रिंसिपल को दी गई है। देश के किसी भी राज्य में पहली बार डिग्री कॉलेजों में बजट भाषण के लाइव प्रसारण की ये व्यवस्था होगी।

इस आदेश से ये लगता है कि सीएम अशोक गहलोत डिग्री कॉलेज के छात्रों और युवाओं के लिए बजट में कुछ खास व्यवस्था करने वाले हैं। इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले अशोक गहलोत सरकार के इस कार्यकाल का ये अंतिम बजट होगा। इसी वजह से बजट के लोकलुभावन होने की उम्मीद ज्यादा की जा रही है। युवाओं का वोट सबसे ज्यादा है। इस वजह से डिग्री कॉलेजों के जरिए बजट भाषण सुनाकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार उन तक पहुंचने और लुभाने की कोशिश करती दिख रही है।

Exit mobile version