News Room Post

Haji Yakub Declared Mafia: मायावती के कद्दावर मंत्री रहे याकूब कुरैशी यूपी में माफिया घोषित, अब होने जा रहा ये बड़ा एक्शन

bsp leader yakub qureshi

मेरठ। मायावती की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी को अब माफिया घोषित कर दिया गया है। न्यूज चैनल ‘एबीपी’ न्यूज के मुताबिक जल्दी ही याकूब कुरैशी और उनके परिवार की अवैध रूप से कमाई गई संपत्तियों को भी मेरठ पुलिस जब्त करेगी। चैनल के मुताबिक यूपी सरकार ने याकूब कुरैशी के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए उनको माफिया घोषित किया है। याकूब पर गैंगस्टर भी लगाया गया था। इसमें उनकी पत्नी शमजीदा, दोनों बेटों इमरान और फिरोज को रखा गया था। याकूब के गैंग में उनके कर्मचारी मुजीब, फैजाब और मोहित त्यागी को भी पुलिस ने रखा है। माफिया घोषित होने के बाद हाजी याकूब कुरैशी और उनके परिवार की मुश्किलों में काफी इजाफा हो सकता है।

पुलिस की गिरफ्त में हाजी याकूब और बेटा इमरान।

पुलिस ने इससे पहले याकूब कुरैशी को मीट माफिया घोषित किया था। हापुड़ रोड पर याकूब के परिवार के मीट प्लांट हैं। माफिया घोषित होने के बाद अब याकूब के खिलाफ यूपी की राजधानी लखनऊ से भी सरकारी स्तर पर निगरानी किए जाने की खबर है। फिलहाल खबर है कि याकूब की अवैध तरीके से हासिल 26 संपत्तियों को भी जब्त किया जाने वाला है। इन संपत्तियों की कीमत करोड़ों में है। मेरठ पुलिस पहले ही याकूब कुरैशी की मीट फैक्टरी समेत कई संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई कर चुकी है। मीट फैक्टरी के मामले में याकूब कुरैशी और उनका बेटा इमरान काफी दिनों से फरार थे। उनपर इनाम भी घोषित था। बीते दिनों याकूब और इमरान को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी।

मेरठ में याकूब कुरैशी की मीट प्रोसेसिंग फैक्टरी।

याकूब कुरैशी पर 16 आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस की जांच से पता चला है कि कुरैशी पर मेरठ, मुरादाबाद और बागपत में हत्या, जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में बाधा, गैंगस्टर और धोखाधड़ी के केस हैं। इसके बाद ही मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने याकूब को माफिया घोषित करने की संस्तुति यूपी सरकार से की थी। शुक्रवार को यूपी सरकार ने एसएसपी की इस संस्तुति को हरी झंडी दिखाते हुए याकूब को माफिया की लिस्ट में डाल दिया। याकूब कुरैशी मायावती के काफी खास माने जाते रहे हैं। इस मामले में अब तक बीएसपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version