News Room Post

Sukesh Chandrashekhar Case: महाठग सुकेश का एक और लेटर बम, डीजी को चिट्ठी लिखकर जेल अधिकारियों पर लगाया ये बड़ा आरोप

sukesh1

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर केस (Sukesh Chandrashekhar case) को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर की एक और चिट्ठी सामने आई है। सुकेश ने तिहाड़ जेल के डीजी को एक चिट्ठी लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए है। सुकेश ने जेल आधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उसने जेल आधिकारियों पर सवा करोड़ रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस चिट्ठी में उसने बताया कि, निलंबित सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह का ट्रांंसफर किया गया है। इन्हीं दोनों सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान के कहने पर उससे करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी। ये रिश्वत साल 2019 से 2020 के बीच में ली गई थी। जिस दौरान वो जेल नंबर 4 में बंद था।

इतना ही नहीं सुकेश ने आरोप लगाते हुए ये बात भी कही, सुपरिटेंडेंट राजकुमार उसे धमका रहे थे और हर महीने 5 लाख रुपये की वसूली कर रहे थे। सुकेश ने ये भी बताया कि मेरे सचिव के द्वारा उनके अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए। बता दें कि 200 करोड़ की ठगी के मामले में महाठग सुकेश दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है। गौरतलब है कि इससे पहले सुकेश मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सुकेश चंदशेखर केस में पिंकी ईरानी (Pinky Irani) को कई राउंड की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक के बाद एक कई चिट्ठी लिखकर तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ शिकायत की थी। उसने सत्येंद्र जैन से अपनी जान का खतरा बताया था। मनीष सिसोदिया और जैन के करीबी से अपनी जान का खतरा बताया था।

Exit mobile version