News Room Post

केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़े BJP प्रत्याशी सुनील यादव ने जीत को लेकर कही ये बात, ट्वीट हुआ वायरल

Sunil Yadav Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग 8 फरवरी को हो चुकी है, इसके नतीजे 11 फरवरी को आएंगे, लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल ने साफ किया है कि दिल्ली में एकबार फिर केजरीवाल की सरकार आ रही है। हालांकि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़े भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव ने अपनी और पार्टी की जीत को लेकर बड़ी बात की है।

आपको बता दें कि एग्जिट पोल आने के बाद जब ये लगने लगा कि केजरीवाल सरकार वापसी कर रही है तो सभी बाकी दलों में खलबली मच गई। इसको देखते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव ने एक ट्वीट कर पार्टी और आलाकमान को खुद की जीत को लेकर आश्वस्त किया।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “श्री नरेंद्र मोदी जी,श्री अमित शाह जी,श्री जेपी नड्डा जी एवं संगठन ने मुझपर भरोसा किया इसके लिए उनका आभार।केजरीवाल जी अपना चुनाव हारेंगे व नई दिल्ली में भाजपा की जीत निश्चित है।अगर यह नहीं हो पाया तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूँगा व जीवनभर केवल संगठन का ही काम करूँगा। भारत माता की जय।” बता दें कि उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

फिलहाल एग्जिट पोल को देखते हुए मनोज तिवारी ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि, “ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे fail..मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा.. भाजपा दिल्ली में ४८ सीट ले कर सरकार बनायेगी .. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूँढे।”

गौरतलब है कि भाजपा के नेता दावा तो कर रहे हैं कि दिल्ली में केजरीवाल को नुकसान होगा और भाजपा पूरे बहुमत से आएगी, लेकिन असली नतीजे क्या होंगे, ये तो 11 फरवरी को ही पता चलेंगे।

Exit mobile version