News Room Post

Big Blow To Hemant Soren: हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, अंतरिम जमानत की याचिका को किया खारिज, बताई ये बड़ी वजह..

hemant soren and supreme court

नई दिल्ली। हाल ही में जेल में कैद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वो लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं। कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाकर चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अंतरिम जमानत की याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कराई थी। उनके वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया कि यदि केजरीवाल को इस आधार पर जमानत दी जा सकती है तो हेमंत सोरेन को भी मिलनी चाहिए। लेकिन कोर्ट ने इस अपील को सिरे से खारिज करते हुए, सोरेन को बड़ा झटका दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में कहा, “लोअर कोर्ट इस मामले पर पहले ही संज्ञान ले चुकी है। इसके साथ ही रेगुलर बेल भी खारिज की जा चुकी है तो ऐसे वक्त में गिरफ्तारी के खिलाफ किसी भी याचिका पर सुनवाई का कोई ठोस आधार नहीं बनता है।”  जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस मामले में मंगलवार को पहले ही कोर्ट में सुनवाई हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपील में हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि ये 8.86 एकड़ जमीन का मामला है। जिससे हेमंत सोरेन का कोई भी लेना देना नहीं है। जब आप सभी रेकॉर्ड्स पर नजर डालेंगे तो सब कुछ ठीक है। ऐसे में मुझे समझ नहीं आता कि विवाद का विषय क्या है।


बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों ईडी के चंगुल में बुरी तरह फंसे हुए हैं। इसी के चलते भूमि घोटाला केस में वो जेल में कैद हैं। ईडी ने कोर्ट के सामने सबूत पेश किए थे जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी से पहले ही हालांकि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया था। जिसके बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि इस केस में अभी तक हेमंत सोरेन के परिवार का और पार्टी का पीछा नहीं छूटा है। ईडी लगातार भूमि घोटाला केस में शिकंजा कसे हुए है। ऐसे में अभी तो हेमंत सोरेन की जमानत मुश्किल नजर आ रही है।

Exit mobile version