News Room Post

पॉलिटिकल ब्लैकमेलर की जमात है टीम केजरीवाल, दिल्ली प्रचार में उतरे योगी का केजरीवाल पर करारा वार

cm yogi adityanath

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने प्रचार की शुरुआत दिल्ली के करावल नगर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला करके की। योगी ने केजरीवाल की टीम को पॉलिटिकल ब्लैकमेलर की जमात करार दिया।

योगी ने कांग्रेस पर भी करारा हमला करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात करने वालों के राज में तंदूर हत्याकांड, नैना साहनी हत्याकांड भी होता है। मोदी सरकार ने 370 खत्म कर पाक पर तमाचा मारा है। इसी वजह से पाक के मंत्री केजरीवाल के समर्थन में वोट मांग रहे हैं।

योगी ने कहा कि केजरीवाल को समर्थन दिल्ली से नही मिल रहा है इसलिये पाकिस्तान से समर्थन मांग रहे है।योगी ने निर्भया के दोषियों को फांसी न मिलने पर भी केजरीवाल को दोषी  ठहराया। उन्होंने दिल्ली में चल रहे CAA विरोध पर कहा कि इसका विरोध कर व पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाकर कांग्रेस और केजरीवाल क्या चाहते हैं?

योगी ने यूपी का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि हमने विरोध में तोड़फोड़ करने वालो के खिलाफ वसूली शुरू कर दी है। हम और भी सख्ती से निपटेंगे। योगी ने दिल्ली के प्रदूषण को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि वे अपना इलाज करवाने बैंगलोर जाते हैं और दिल्ली के लोगो को प्रदूषण में छोड़ जाते हैं। योगी ने तंज करते हुए कहा कि CAA के धरने में भोजन बिरयानी खिलाने के लिए केजरीवाल के पास पैसा है।

 

 

Exit mobile version