News Room Post

Tejasvi Surya : गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सांसद तेजस्वी सूर्या, बेंगलुरु बन गया है….

amit shah surya

नई दिल्ली। भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejashwi Surya) ने रविवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिलकर बेंगलुरु (Bangalore) में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का परमानेंट डिवीजन खोलने की मांग की है।

दरअसल, तेजस्वी सूर्या ने दावा किया कि बेंगलुरु आतंकवादी गतिविधियों का केंद्र बन गया है। इस सिलसिले में उन्होंने अमित शाह से मुलाकात कर राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक स्थायी कार्यालय कर्नाटक की राजधानी में स्थापित करने की मांग की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के अगले ही दिन सूर्या ने कहा कि बेंगलुरु में कई आतंकी मोड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। उन्होंने दावा किया कि आतंकी संगठन शहर को अपनी गतिविधियों का केंद्र बनाना चाहते हैं।

उन्होंने बेंगलुरु में एनआईए का कार्यालय खोलने का आग्रह किया जो आधुनिक सुविधाओं से लैस हो और जहां पर्याप्त संख्या में कर्मचारी हो। उन्होंने कहा, ”गृह मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द पुलिस अधीक्षक स्तर के एक अधिकारी की निगरानी में एक स्थायी कार्यालय खोलने के लिए वह अधिकारियों को निर्देश देंगे।”

वहीं, भाजपा में मिली नयी जिम्मेदारी के बारे में उन्होंने कहा कि वे भाजयुमो अध्यक्ष के रूप में सबसे पहले बिहार का दौरा करेंगे और पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में अक्टूबर और नवम्बर माह में होंगे।

Exit mobile version