News Room Post

Chhattisgarh: अधिकारियों और इंजीनियरों का बेजा इस्तेमाल, सीएम की मुंहबोली बेटी के जन्मदिन में मिला टेंट-दरी का जिम्मा, आदेश वायरल

shakuntala devi2

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस सरकार इस वक्त विवादों में घिर गई हैं। दरअसल, राज्य के सीएम भूपेश बघेल की मुंहबोली बेटी और कांग्रेस विधायक शकुंतला साहू (Shakuntala Sahu) के जन्मदिन पर सरकारी फरमान निकाला गया और कार्यक्रम को सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया। जिसपर काफी बवाल हो रहा है और कांग्रेस की जमकर फजीहत हो रही है। हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।

दरअसल, हुआ यूं कि कसडोल की कांग्रेस विधायक शंकुतला साहू का जन्मदिन 7 फरवरी को था। इसे लेकर प्रशासन की ओर से काफी तैयारी की गई। यहां तक कि पलारी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लिखित आदेश जारी कर दिए। जिसके मुताबिक, अधिकारियों और कर्मचारियों को जन्मदिन में दरी बिछाने, जलपान, टेंट व अन्य व्यवस्था करने की ड्यूटी लगा दी थी।

देखते ही देखते ये लिखित आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही ये आदेश वायरल होने लगा तो कांग्रेस की काफी फजीहत होने लगी। जन्मदिन को सरकारी तौर पर मनाने का यह आदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले के तूल पकड़ने के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।


इस लिखित आदेश में कहा गया था कि कार्यक्रम में लगभग 500 लोग उपस्थित रहेंगे और इसके लिए सभी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। साथ ही उसमें सभी को सौंपे गए कार्य भी लिखे हैं। आपको बता दें कि अभी तक किसी महान शख्स का ही जन्मदिन बड़े स्तर मनाया जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार किसी विधायक का जन्मदिन कार्यक्रम सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया था। ऐसे तो पहली बार ही देखा गया है।

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस को लेकर काफी बवाल मच रहा है साथ ही कांग्रेस की काफी फजीहत भी हो रही है। बीजेपी के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भी ट्वीटर और फेसबुक के जरिए कांग्रेस पर तंज कसा है। साथ ही लोग भी कांग्रेस सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।

Exit mobile version