News Room Post

Shashi Tharoor: संसद में सुप्रिया सुले से शशि थरूर कर रहे थे बात? मीम्स वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद ने सफाई में कही ये बात

Shashi Tharoor

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। कभी अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी अपने ट्वीट को लेकर हमेशा शशि थरूर चर्चा में बने रहते है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस सासंद लोकसभा में एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला भाषण दे रहे थे। ठीक उनके पीछे थरूर और सुप्रिया सुले बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शशि थरूर यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन पर जमकर  मीम्स बनाने शुरू कर दिया।

वहीं अब वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सफाई दी है। थरूर ने फिल्मी अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ”कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!, कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई, तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहां बदनाम हुई, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना! ”

इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट में बताया कि, ”जो लोग लोकसभा में मेरे और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के बीच की संक्षिप्त बातचीत पर एंजॉय ले रहे हैं, उनके लिए यह बताना चाहता हूं कि वह मुझसे नीति से संबंधित एक प्रश्न पूछ रही थीं, क्योंकि वह अगली वक्ता थीं।”

Exit mobile version