नई दिल्ली। लोकसभा में आज बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जातिगत जनगणना समेत कई मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी के महाभारत के चक्रव्यूह वाले बयान और बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल पर की गई टिप्पणी के जवाब में भी बीजेपी सांसद ने पलटवार करते हुए कटाक्ष भी किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा जिसकी जाति का पता नहीं वो जातिगत जनगणना की बात करते हैं। अनुराग की इस बात पर राहुल गांधी भड़क गए वो बीच में खड़े होकर कहने लगे कि इन्होंने मुझे गाली दी है और इसके लिए माफी मांगनी होगी, हालांकि बाद में राहुल ने कहा कि मुझे इनकी माफी भी नहीं चाहिए। इसके बावजूद अनुराग यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि इसी सदन में पूर्व प्रधानमंत्री आरजी-1 ने ओबीसी को आरक्षण देने का विरोध किया था।
VIDEO | Monsoon Session: “Those whose caste is not known, talks about the caste census. I want to remind the Speaker that in this House itself, a former prime minister RG-1 had opposed reservation for OBCs,” says BJP MP Anurag Thakur (@ianuragthakur) in Lok Sabha.
“You can… pic.twitter.com/MPaFnDECB8
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
ठाकुर ने कहा कि अगर आप बजट को देखें, तो इसकी हर जगह भूरि-भूरि प्रशंसा हुई, लेकिन एक नेता ने यहां खड़े होकर जिस तरह से कमल पर कटाक्ष किया, मुझे नहीं पता कि कमल से उनका क्या विरोध है? बीजेपी सांसद ने कहा कि कमल का मतलब राजीव भी होता है और हम सभी जानते हैं कि राजीव किसका नाम है। विपक्ष के नेता ने कमल को हिंसा के साथ जोड़ने की बात कही तो इन्होंने राजीव को हिंसा से जोड़ने की बात कही। बीजेपी सांसद ने कहा, मां लक्ष्मी का आसन भी कमल है, हमारा राष्ट्रीय पुष्प भी कमल है और कमल पर ही पद्मासन मुद्रा में सिंधु सभ्यता में भगवान शिव की पशुपतिनाथ के रूप में मूर्ति मिली थी, लोकमान्य तिलक पद्मासन मुद्रा में ही समाधि लीन हुए थे।
Delhi: "If you look at the budget, everybody here has criticized it, but one leader stood here and made a sarcastic remark on the Kamal. I don't know what he has against the Kamal. Kamal also means Rajiv. We all know who Rajiv is…" says BJP MP Anurag Thakur pic.twitter.com/HOHHXEgrAX
— IANS (@ians_india) July 30, 2024
अनुराग बोले, आप कहते हैं कि कमल के चारों तरफ हिंसा है, आप कमल का नहीं बल्कि महायोगी भगवान शिव, भगवान बुद्ध और लोकमान्य तिलक जैसे महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं, इसलिए कमल के बारे में बोलने से पहले अगली बार जरा सोच के बोलिए कि आप किस-किस का अपमान कर रहे हैं। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लागू किए गए आपातकाल का जिक्र करते हुए अनुराग ने कहा कि दुर्योधन और दुशासन दोनों दुष्ट और बदमाश हो सकते हैं, पर उन्होंने भी कभी आपातकाल नहीं लगाया था।
Delhi: "…Dushashan aur Duryodhan dono dusht aur badmaash ho sakte hain, par unhone kabhi emergency nahi lagayi thi…" says BJP MP Anurag Thakur pic.twitter.com/8msRKnHZz8
— IANS (@ians_india) July 30, 2024