News Room Post

Delhi Assembly Session: दिल्ली के बदहाल स्वास्थ्य मॉडल की सच्चाई AAP विधायक की जुबानी, देखें वीडियो

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक ऋतुराज गोविंद झा (Rituraj Govind) ने अपनी ही सरकार की विश्व स्तरीय स्वास्थ्य मॉडल की सच्चाई सबके सामने उजागर करके रख दी है। किरारी से आप विधायक ऋतुराज गोविंद झा ने केजरीवाल सरकार के बदहाल स्वास्थ्य मॉडल की सच्चाई विधानसभा में बताई। बता दें कि दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र का गुरुवार को दूसरा दिन है। आप विधायक ने कहा, किरारी ऐसी Constituency है जहां सबसे ज्यादा अस्पताल की जरूरत है। हमारी खुद की 8 लाख की आबादी है और आस-पास में कोई हॉस्पिटल नहीं है। हमारे इलाके के सारे लोग संजय गांधी अस्पताल जाते है।

आगे आप विधायक कहते है कि राजधानी का संजय गांधी अस्पताल इसलिए खराब है क्योंकि वहां की क्षमता से 50 गुना मरीज आते है। मैं ये जानना चाहता हूं दिक्कत क्या है ऐसे क्या परेशानी है किरारी के अंदर हॉस्पिटल बनाने के लिए हमारे गरीब प्रवासी लोग कही भी क्यों धक्के खाएंगे। हमारे आस-पास कोई हेल्थ सर्विस नहीं है। सरकारी अस्पताल की जरूरत गरीब लोगों को ही होती है। मैं सदन के माध्यम से हेल्थ मिनिस्टर और सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं कि धैर्य की हद होती है हमें अस्पताल की जरूरत है और किरारी में अस्पताल बनाना चाहिए।

बता दें कि इससे पहले आप विधायक भूपिंदर सिंह जून ने दिल्ली जल बोर्ड के काम को लेकर अपनी ही सरकार की पोल खोली थी। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान भूपिंदर सिंह ने बताया कि, पिछले एक डेढ़ साल से जल बोर्ड का काम एकदम ठप्प पड़ा हुआ है, कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। लोग  गटर का पानी, बदबूदार पानी पीने के लिए मजबूर है जिसकी वजह से लोग बीमार पड़ रहे है।

Exit mobile version