News Room Post

I.N.D.I.A Alliance: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर फंसा पेंच, संजय राउत के इस बयान से तिलमिलाई कांग्रेस

sanjay raut

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के मकसद से विपक्ष की ओर से इंडिया गठबंधन का गठन किया गया है। अब तक इंडिया गठबंधन की एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अफसोस अभी तक कोई भी सार्थक फैसला नहीं लिया गया है, जिससे कि आगे का मार्ग प्रशस्त हो सकें। बातचीत की सारी सुई सीट शेयरिंग पर आकर अटक जा रही है। अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई मुकम्मल फैसला नहीं हो पाया है कि कौन कहां से चनाव लड़ेगा। इसके उलट इस मुद्दे को लेकर गठबंधन के विभिन्न नेताओं के बीच सिर फुटव्वल और तेज हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र में शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद गठबंधन में तनाव के आसार जताए जा रहे हैं। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है ?

दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि , ‘”… महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना है, कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है। हमारी बात कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ अच्छे रूप से चल रही है… हमने कहा कि हम महाराष्ट्र में लोकसभा के लिए हमेशा 23 सीटों पर लड़ते आए हैं। हमने पहले तय किया था कि जो जीती हुई सीटें हैं उन पर बाद में बात होगी…कांग्रेस ने महाराष्ट्र में कोई सीट नहीं जीती है, कांग्रेस महाराष्ट्र में जीरो से शुरूआत करेगी लेकिन कांग्रेस महा विकास अघाड़ी में हमारा महत्वपूर्ण साथी है। महाराष्ट्र में कांग्रेस, NCP, शिवसेना मिलकर काम करेंगे और इससे हमें, NCP या कांग्रेस हाईकमान को कोई तक़लीफ नहीं है।”

उधर, संजय राउत के इस बयान को कांग्रेस हजम नहीं कर पाई, जिसके बाद मिलिंद देवरा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘संजय राउत जी के अनुसार, अपने 40 MLA की हार के बावजूद शिवसेनाUBT_ MVA में सबसे बड़ी पार्टी बनी हुई है। उनका सुझाव है कि कांग्रेस को शून्य सीटों से शुरुआत करते हुए बातचीत शुरू करनी चाहिए। वह उस पार्टी के बारे में बात कर रहे हैं जो महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और विपक्ष का नेतृत्व कर रही है। मैं संजय राउत को बताना चाहता हूं कि कोई भी गठबंधन महाराष्ट्र के स्थानीय नेतृत्व से परामर्श के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। यह विचार AICC द्वारा भी समर्थित और समर्थित है।

Exit mobile version