नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में किसान आंदोलन के बड़े नेता के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राकेश टिकैत राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। उनके साथ कई और किसान नेता भी थे। इनमें योगेंद्र यादव भी शामिल थे, जो इससे पहले भी राहुल गांधी के साथ कई बार भारत जोड़ो यात्रा में दिख चुके हैं। कांग्रेस ने राकेश टिकैत की राहुल से मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं। कांग्रेस पार्टी के हैंडल से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया, ‘आज राहुल गांधी जी ने हरियाणा में किसान नेता राकेश टिकैत जी की मौजूदगी में अन्नदाताओं के साथ उनकी समस्याओं पर बातचीत की।’
आपको बता दें कि इससे पहले राकेश टिकैत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया था। राकेश टिकैत ने बीते सप्ताह ही कहा था कि भारतीय किसान यूनियन के जिला स्तर से ऊपर के नेता भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा नहीं लेंगे। राकेश टिकैत ने यात्रा के यूपी पहुंचने से पहले कहा था कि वह इसमें हिस्सा नहीं लेंगे। राकेश टिकैत ने कहा था कि भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता इस यात्रा में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन जिला अध्यक्ष के ऊपर के नेता इसमें हिस्सा लेंगे। ऐसे में राकेश टिकैत के अब यात्रा के बीच में राहुल गांधी से मिलने को यूटर्न के तौर पर देखा जा रहा है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा पर निकले राहुल गांधी इन दिनों हरियाणा पहुंच गए हैं। 3 जनवरी को उनकी यात्रा यूपी में आई थी। यहां गाजियाबाद और शामली में कुछ दूर चलने के बाद वह फिर से हरियाणा वापस लौट गए हैं।