News Room Post

Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट के खिलाफ गहलोत के बगावती ‘जादू’ में ये हैं तीन अहम किरदार, अजय माकन ने नामों का किया खुलासा

ashok gehlot and sachin pilot

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के संकट में सीएम अशोक गहलोत के सचिन पायलट विरोधी ताजा ‘जादू’ में तीन अहम किरदार सामने आए हैं। ये तीनों गहलोत के खेमे के हैं और सचिन को राजस्थान का सीएम बनाने के खिलाफ विधायकों की बगावत के सूत्रधार भी नजर आ रहे हैं। इसके संकेत कांग्रेस आलाकमान की तरफ से भेजे गए पर्यवेक्षकों में से एक अजय माकन ने दिए। माकन ने तीनों कांग्रेस नेताओं का नाम लिया और कहा कि इन्होंने शर्तें रखीं और हमने कहा कि ऐसी शर्तें किसी सूरत में मानी नहीं जा सकतीं, क्योंकि इसकी कोई परंपरा आज तक कांग्रेस में नहीं रही है।

 

राजस्थान के जिन तीन सचिन पायलट विरोधी नेताओं का नाम अजय माकन ने लिया, वे हैं महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास और शांति धारीवाल। शांति धारीवाल के घर पर ही सचिन विरोधी गुट के विधायकों ने कल बैठक की थी। आज भी शाम को धारीवाल के घर पर इन विधायकों की बैठक है। वहीं, प्रताप सिंह भी गहलोत खेमे के हैं।  माकन ने कहा कि शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास और जोशी ने उनसे और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के दौरान कई शर्तें रखीं।

अजय माकन ने कहा कि हमने तीनों नेताओं से साफ कह दिया कि ये शर्तें मानना संभव नहीं है और विधायकों की बैठक में प्रस्ताव पास होकर कांग्रेस आलाकमान के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने जोशी, धारीवाल और प्रताप सिंह से कहा कि आलाकमान ने हमें अलग-अलग विधायकों से बात करने के लिए कहा है, लेकिन तीनों ने कहा कि हम गुट बनाकर आएंगे। इससे भी साफ इनकार कर दिया गया। अजय माकन के इस बयान से साफ है कि आलाकमान ने सचिन पायलट के खिलाफ गुटबाजी करने वाले नेताओं की पहचान कर ली है। शाम को माकन और खड़गे की सोनिया से मुलाकात और रिपोर्ट सौंपने के बाद इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद लगाई जा रही है।

Exit mobile version