नई दिल्ली। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के जरिए दी। पीएम मोदी की प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति किसी से छिपी नहीं है। एक तरफ जहां 11 दिन का खास अनुष्ठान कर रहे हैं, साथ ही पूरी तरह से नियमों का पालन भी कर रहे हैं। इसके अलावा भगवान राम से जुड़े स्थानों और मंदिरों में पूजा अर्चना भी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्ष पीएम मोदी से राम मंदिर का उद्घाटन करने पर सवाल उठा रही है। इसी वजह से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से इंडी गठबंधन के नेताओं ने दूरी बना ली है। साथ ही इस समारोह को भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम बताते हुए निमंत्रण भी ठुकरा दिया है।
बता दें कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनने के लिए झंडा बुलंद किया था। सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। इसकी बानगी इन फोटो से जगजाहिर होती है। दरअसल Modiarchive नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर शेयर की गई है। इसमें उनके राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी पुरानी यादें साझा की गई है। इसके अलावा रथ यात्रा के दौरान दिए गए उनके पुराने भाषण भी शेयर किए है।
पीएम मोदी की सोमनाथ से अयोध्या रथ यात्रा की ये तस्वीरें विपक्ष को बताने के लिए काफी है कि अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के लिए किस तरह से मोर्चा संभाला था। प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी की इन फोटो ने विपक्ष की बोलती बंद कर दी है।
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से नेताओं से लेकर बॉलीवुड, खेल और उद्योगपति तक सभी को निमंत्रण भेजा रहा है। इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। रामनगरी को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।