News Room Post

TV Debate: ‘जो खुदा से नहीं डरते, वो आज खुदाई से डर रहे हैं’, ज्ञानवापी मामले पर BJP नेता ने अतीक उर रहमान की बजाई बैंड

Gaurav Bhatiya

नई दिल्ली। इन दिनों काशी के विवादित ज्ञानवापी का मुद्दा हिंदुस्तान में जमकर छाया हुआ है। इस मुद्दे में कई लोग और खुद इस देश की एकता और विकाश की हजारों कसमें खाने वाले नेता भी इस मुद्दे पर भड़काने वाली बयानबाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। ज्ञानवापी की चर्चा हर जगह हो रही है। कोई गली मोहल्ला हो या इस देश का मेन स्ट्रीम मीडिया हर जगह इस मुद्दे ने एक बहस छेड़ दी है। इसी कड़ी में News 18 के आर-पार शो में ज्ञानवापी मुद्दे के लिए एक बहस रखी गई थी। जिसको न्यूज एंकर अमीश देवगन होस्ट कर रहे थे और कार्यक्रम में ‘सत्यम किम प्रमाणं’ का शिर्षक रखा गया था। शो में बीजेपी की तरफ से गौरव भाटिया, एआईएमआई की तरफ से वारिस पठान, हिंदू पक्ष की तरफ से हरिचेतनानंद, Peace Party की तरफ से शादाब चौहान और मुस्लिम पक्ष की तरफ से अतीक उर रहमान अपना-अपना पक्ष रखने के लिए आए थे। बहस के दौरान अतीक उर रहमान और गौरव भाटिया के बीच कड़ी बहस देखने को मिली और डिबेट के बीच में ही गौरव भाटिया ने अतीक उर रहमान की जमकर क्लास लगाई।

जिनको शिवलिंग नहीं दिख रहा वो DNA टेस्ट करा लें- गौरव भाटिया 

दरअसल अतीक उर रहमान डिबेट में ज्ञानवापी मस्जिद की जांच के लिए बार-बार सवाल उठा रहे थे। इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया के सब्र का बांध टूट गया, जिसके बाद उन्होंने मुस्लिम चिंतक अतीक उर रहमान की बोलती बंद करते हुए कहा कि “ये मुस्लिम पक्ष खुदाई से इतना डरता क्यों है? ये तो कहते थे कि हम खुदा से डरते हैं, लेकिन आज खुदाई से डर रहे हैं। जिस भी व्यक्ति को शिवलिंग नहीं दे रहा है उसको अपने आखों का टेस्ट की जरूरत नहीं है, उसको DNA टेस्ट की जरूरत है, क्योंकि ये लोग नफरत से भरे हुए हैं। ये लोग कहते हैं कि सर्वोच्च न्यायालय में मामला लंबित है। लेकिन क्या उस फैसले को ये लोग मानेंगे?”

Exit mobile version