News Room Post

भारतीय क्रिकेटरों को लेकर दिल खोलकर बोले डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली। भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन में भारतीय क्रिकेटरों को लेकर भारत की तारीफ की। ट्रंप ने कहा, “पूरे विश्व में लोग डीडीएलजे और शोले जैसी बॉलीवुड फिल्मों, भांगड़ा और क्लासिक डांस को देखने में बहुत आनंद लेते हैं। आपके पास सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर हैं।”

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्विटर पर हिंदी में ट्वीट किया, जिसके बाद उनके भारतीय फॉलोवर्स ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ अपने देश में उनका स्वागत किया। एक यूजर ने ट्वीट किया, “हिंदी एक दूसरे से आपसी जुड़ाव का माध्यम है। यह ट्वीट भारतीय को सॉफ्ट पावर को बढ़ता हुआ दिखा रहा है।”

वीडियो-

क्या लिखा था ट्रंप ने

गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत आने के पहले हिंदी में ट्वीट किया था, “हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं। कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।”


इसके बाद उनके इस ट्वीट पर उनके एक फॉलोवर ने लिखा, “विश्व का सबसे ताकतवर व्यक्ति हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं। मोदी है तो मुमकिन है।” हालांकि मीम्स और जीआईएफ के परे कई यूजर्स उनके इस पोस्ट को इस प्रतीक के तौर पर देख रहे हैं कि भारत को विश्व स्तर पर पहचाना जा रहा है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारत और अमेरिका के संबंध का एक नया ऐतिहासिक अध्याय शुरू हो रहा है। भारत में स्वागत है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भारत में आपका स्वागत है। 130 करोड़ से अधिक दोस्त आपका स्वागत कर रहे हैं।”

ट्रंप का हिंदी में ये ट्वीट भारत में भी खूब पसंद किया गया। अमृता पांडेय नाम की एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि, “ये है हिंदी और मोदी की ताकत, इतने बड़े राष्ट्र के राष्ट्रपति को भी हिंदी में ट्वीट करने को मजबूर कर दिया।”

इसके अलावा देखिए भारत में किस तरह से लोगों ट्रंप के हिंदी वाले ट्वीट पर रिप्लाई किया।

Exit mobile version