
नई दिल्ली। भारत यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन में भारतीय क्रिकेटरों को लेकर भारत की तारीफ की। ट्रंप ने कहा, “पूरे विश्व में लोग डीडीएलजे और शोले जैसी बॉलीवुड फिल्मों, भांगड़ा और क्लासिक डांस को देखने में बहुत आनंद लेते हैं। आपके पास सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर हैं।”
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचने के पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ट्विटर पर हिंदी में ट्वीट किया, जिसके बाद उनके भारतीय फॉलोवर्स ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ अपने देश में उनका स्वागत किया। एक यूजर ने ट्वीट किया, “हिंदी एक दूसरे से आपसी जुड़ाव का माध्यम है। यह ट्वीट भारतीय को सॉफ्ट पावर को बढ़ता हुआ दिखा रहा है।”
वीडियो-
“All over the planet people take great joy in watching Bollywood films, bhangra, and classic films like DDLJ and Sholay. You cheer on great cricketers like Sachin Tendulkar and Virat Kohli”
– US President Donald Trump#NamasteyTrump #TrumpInIndia #ViratKohli #SachinTendulkar pic.twitter.com/bOXM9W0Eb2
— Chaitanya Bagadte (@WeStndWtKohli18) February 24, 2020
क्या लिखा था ट्रंप ने
गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत आने के पहले हिंदी में ट्वीट किया था, “हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं। कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे।”
इसके बाद उनके इस ट्वीट पर उनके एक फॉलोवर ने लिखा, “विश्व का सबसे ताकतवर व्यक्ति हिंदी में ट्वीट कर रहे हैं। मोदी है तो मुमकिन है।” हालांकि मीम्स और जीआईएफ के परे कई यूजर्स उनके इस पोस्ट को इस प्रतीक के तौर पर देख रहे हैं कि भारत को विश्व स्तर पर पहचाना जा रहा है।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “भारत और अमेरिका के संबंध का एक नया ऐतिहासिक अध्याय शुरू हो रहा है। भारत में स्वागत है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “भारत में आपका स्वागत है। 130 करोड़ से अधिक दोस्त आपका स्वागत कर रहे हैं।”
ट्रंप का हिंदी में ये ट्वीट भारत में भी खूब पसंद किया गया। अमृता पांडेय नाम की एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि, “ये है हिंदी और मोदी की ताकत, इतने बड़े राष्ट्र के राष्ट्रपति को भी हिंदी में ट्वीट करने को मजबूर कर दिया।”
ये है हिंदी और मोदी की ताकत,इतने बड़े राष्ट्र के राष्ट्रपति को भी हिंदी में ट्वीट करने को मजबूर कर दिया।#TrumpInIndia
— Amrita Pandey (@Amritapandeyy) February 24, 2020
इसके अलावा देखिए भारत में किस तरह से लोगों ट्रंप के हिंदी वाले ट्वीट पर रिप्लाई किया।
भारत पहुंचने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट कर अपनी ततपरता को जाहिर की।@realDonaldTrump प्रभु श्री राम की पवित्र पावन धरा पर आपका स्वागत है।@narendramodi जी के नेतृत्व में पूरी भारत खड़ा है स्वागत में
— Pushpendra Kulshrestha. (@Gautamshandily5) February 24, 2020
A new historic chapter to begin In India and US Relationship,
Welcome In India,#NamasteTrump#TrumpModiMeet #IndiaWelcomesTrump pic.twitter.com/TvTCk7FAmR
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) February 24, 2020
Welcome to India ?? 1.3 billion friends are welcome to you @realDonaldTrump #NamasteTrump ?? ??
— Kulwinder Singh (@KulwinderBjp) February 24, 2020
विश्व के सबसे शक्तिशाली देश का राष्ट्रपति माँ भारती की भाषा “हिंदी” में ट्वीट कर रहा है.!
मोदी है तो मुमकिन है.!!???
— दीक्षा पाण्डेय?? (@Dikshapandey22) February 24, 2020