News Room Post

Maharashtra Political Crisis: उद्धव सरकार का ‘काउंटडाउन’ शुरू, गुवाहाटी से एकनाथ शिंदे ने किया बड़ा दावा, कहा- मैजिक नंबर…

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक तरफ जहां शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से बार-बार महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने बार-बार शक्ति प्रदर्शन कर रहे है और दावा कर रहे है कि उन्हें 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। वहीं, दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बेबास दिखाई दे रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर संकट के बादल मंडराने लगे है। इतना ही नहीं बीते दिनों महाविकास अघाड़ी सरकार बचाने के लिए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को सीएम की कुर्सी ऑफर दे दिया था। लेकिन शिंदे ने उद्धव ठाकरे के इस ऑफर को ठुकरा दिया था। बता दें कि एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायक मौजूद हैं।

इसी बीच एक बार फिर से एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी से शक्ति प्रदर्शन किया हैं। गुवाहाटी से बागी विधायकों की नई तस्वीर सामने आई है।  खास बात ये है कि एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी से सीएम ठाकरे को बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने मैजिक नंबर पूरा होने का भी दावा किया है। शिंदे का दावा है कि उन्हें शिवसेना के 38 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और इसके अलावा कोई दल-बदल कानून नहीं चलेगा। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को शिवसेना विधायकों की मीटिंग में हुई। जिसमें पार्टी के महज 13 विधायक पहुंचे थे। जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना के 55 विधायक हैं। इससे साफ हो गया है कि बाकी 42 विधायक एकनाथ शिंदे गुट के साथ हैं। जिसमें से 38 विधायक एकनाथ के पास गुवाहाटी पहुंच भी गए हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। भाजपा के पास 113 विधायक हैं और सत्ता पर काबिज होने के लिए 145 का आंकड़ा है। यदि एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायकों का भाजपा को समर्थन मिल जाता है तो राज्य में भाजपा की सरकार बनना तया है।

Exit mobile version