News Room Post

Uddhav Thakerey On MVA: संजय राउत के कांग्रेस पर दिए बयान से उद्धव ठाकरे ने किया किनारा, बोले- एमवीए को नुकसान नहीं होने देंगे

मुंबई। अपने राज्यसभा सांसद संजय राउत और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा के बीच जारी जुबानी जंग से शिवसेना-यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किनारा कर लिया है। संजय राउत के कांग्रेस पर दिए गए बयान के बारे में उद्धव ठाकरे ने सवाल पूछने पर कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जिससे महाविकास अघाड़ी को नुकसान हो। उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन में सीटों का बंटवारा भी ठीक से हो जाएगा। इस बारे में उनकी राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात हो चुकी है। उद्धव के इस बयान से पहले संजय राउत का बयान आया था कि कांग्रेस शून्य है। फिर जब मिलिंद देवड़ा ने संजय राउत और शिवसेना-यूबीटी को निशाने पर लिया, तो संजय राउत ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को शून्य नहीं कहा था। बल्कि, ये कहा था कि कांग्रेस को शून्य से शुरू करना होगा।

पहले आप देखिए कि संजय राउत ने कांग्रेस के बारे में जब बयान दिया था, तब मिलिंद देवड़ा ने उनपर किस तरह पलटवार किया था।

अब आप सुनिए कि संजय राउत ने मिलिंद देवड़ा के पलटवार पर किस तरह कांग्रेस के बारे में दिए गए बयान पर अपनी सफाई दी थी।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में महज 3 महीने बचे हैं। मार्च के महीने से लोकसभा के चुनावों के चरण शुरू होने के पूरे आसार हैं। ऐसे में विपक्षी दलों ने इंडिया गठबंधन तो बना लिया, लेकिन उनके बीच सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। इसी खींचतान में महाराष्ट्र की सियासत भी गरमा गई। जब संजय राउत ने कांग्रेस को शून्य कह दिया। जब कांग्रेस की तरफ से मिलिंद देवड़ा ने मोर्चा लिया, तो संजय राउत बैकफुट पर आ गए और अब उद्धव ठाकरे का ताजा बयान ये साबित करता है कि संजय राउत ने उनसे बात किए बगैर ही कांग्रेस को नाराज करने वाला बयान दे दिया था।

Exit mobile version