News Room Post

Maharashtra: उद्धव ठाकरे को लगेगा एक और जोरदार झटका, ये कद्दावर नेता छोड़ने जा रहे पार्टी का साथ

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को मिल रहे झटकों का दौर जारी है। बीते महीने महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खास एकनाथ शिंदे ने ऐसी चाल चली की ठाकरे राज्य की सत्ता से सीधे नीचे जा गिरे। इस झटके के बाद से ही शिवसेना में नेताओं के जाने (पार्टी छोड़ने) का सिलसिला जारी है। पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में 55 में से 40 विधायकों ने बगावत कर ठाकरे के पैर फुला दिए थे तो वहीं, बाद में ठाणे, नवी मुंबई समेत कई महानगरपालिकाओं में बड़ी संख्या में शिवसेना पार्षदों ने एकनाथ शिंदे को समर्थन का ऐलान किया।

हाल ही में शिवसेना यूथ के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी ठाकरे सरकार को गिराकर सत्ता में आने वाले शिंदे को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं, अब एक और बड़ा झटका शिवसेना को लगने जा रहा है। बता दें, कहा जा रहा है कि पूर्व विपक्ष के नेता और मंत्री रहे रामदास कदम जल्द पार्टी का साथ छोड़कर इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ देर में रामदास कदम अपना इस्तीफा उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में भेजेंगे।

यहां आपको बता दें कि रामदास कदम से पहले उनके बेटे और विधायक योगेश गुवाहाटी में शिंदे गुट में शामिल हो गए थे। योगेश, दपोली से विधायक हैं। बात रामदास कदम की करें तो वो महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। फडणवीस सरकार में रामदास कदम को मंत्री बनाया गया था।

ठाकरे से बगावत कर सीएम बने शिंदे

याद हो कि महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव नतीजों के बाद ही एकनाथ शिंदे ने बगावत कर दी थी। अपने साथ ही शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ सूरत, फिर वहां से गुवाहाटी पहुंचे। शिवसेना में अचानक हुई इस टूट से राज्य में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ढह गई। ठाकरे सरकार के गिरते ही बाद में एकनाथ शिंदे, भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से राज्य के नए मुख्यमंत्री बने हैं। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया है।

Exit mobile version