News Room Post

PM Narendra Modi Praised Indomitable Courage Of Indian Armed Forces : अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत…पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना की, पाकिस्तान को फिर दिया अल्टीमेटम, कहा-याद रहे, यह नया भारत है

PM Narendra Modi Praised Indomitable Courage Of Indian Armed Forces : पीएम बोले, ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। भारत बुद्ध की भी धरती और गुरु गोविंद सिंह की भी धरती है। अधर्म के नाश और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना हमारी परम्परा है। इसीलिए जब हमारी बहन, बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा वो हिंद की सेना है। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस में वायुसेना के जवानों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के लिए उनकी सराहना की। पीएम बोले, ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। भारत बुद्ध की भी धरती और गुरु गोविंद सिंह की भी धरती है। अधर्म के नाश और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना हमारी परम्परा है। इसीलिए जब हमारी बहन, बेटियों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। वो भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा वो हिंद की सेना है। मोदी ने एयरफोर्स जवानों से कहा कि आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा, आतंक के तमाम बड़े अड्डों को मिट्टी में मिला दिया। आतंक के आकाओं को समझ आ गया है भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा तबाही, भारत के निर्दोष लोगों को मारने वालों का विनाश होगा।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आदमपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, &quot;वाकई, आप सभी ने कोटि कोटि भारतीयों के दिलों को अपार गर्व से भर दिया है। आपने हर भारतीय का सिर सम्मान से ऊंचा कर दिया है। आपने इतिहास रच दिया है। आज सुबह, मैं सिर्फ आपके दर्शन करने के लिए यहां आया हूं…&quot; <a href=”https://t.co/bmI3taf2qi”>pic.twitter.com/bmI3taf2qi</a></p>&mdash; IANS Hindi (@IANSKhabar) <a href=”https://twitter.com/IANSKhabar/status/1922237405530059084?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 13, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

पीएम बोले, जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे भारत की तीनों सेनाओं ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। मोदी ने जवानों से कहा कि आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सके। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन हमारी मिसाइलों के बारे में तो सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी। ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है। देश को एकता के सूत्र में बांधा है और भारत की सीमाओं की रक्षा की है। भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया जो अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत है। हमारी एयरफोर्स ने सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर सीमा पार आतंकियों के अड्डों को भेदना सिर्फ मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस सेना ही कर सकती है। दुश्मन हक्का बक्का रह गया उसे पता ही नहीं चला कब उसका सीना छलनी हो गया।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Watch: Prime Minister Narendra Modi says, &quot;This was seen during the surgical strikes, seen during the airstrikes, and now Operation Sindoor has become India’s new normal. As I said yesterday, India has now set three clear principles: First, if there is a terrorist attack on… <a href=”https://t.co/rUEtX7xURX”>pic.twitter.com/rUEtX7xURX</a></p>&mdash; IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1922237082187255817?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 13, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

प्रधानमंत्री बोले, हमारा लक्ष्य आतंकियों को हिट करने का था लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों को आगे करके जो साजिश करने की कोशिश की मुझे गर्व है आपने बहुत सावधानी और सतर्कता से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान पहुंचाए बिना जवाब दिया। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने लक्ष्यों पर खरे उतरे हैं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और दुस्साहस दोनों की हार हुई है। मोदी ने एक बार फिर कहा कि पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य कार्रवाई करने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। याद रहे, यह नया भारत है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>आदमपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, &quot;हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर आतंकी मुख्यालयों को निशाना बनाना था, आतंकवादियों पर हमला करना था। लेकिन पाकिस्तान ने नागरिक विमान को सामने रखकर साजिश रचने की कोशिश की…&quot; <a href=”https://t.co/uUgZhltspx”>pic.twitter.com/uUgZhltspx</a></p>&mdash; IANS Hindi (@IANSKhabar) <a href=”https://twitter.com/IANSKhabar/status/1922236516312494244?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 13, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Exit mobile version