News Room Post

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों के लिए खुशखबरी, CM योगी ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है। रामभक्तों को अब उस पल का इंतजार है, जिस दिन राम मंदिर का निर्माण पूरा होगा और वो रामलला मंदिर में विराजमान होंगे। वहीं राम मंदिर के निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra) की ओर से समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपडेट  दी जाती है। इसी बीच राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को बड़ी जानकारी दी है। सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या  के राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो गया है। उन्होंने ये बयान राजस्थान (Rajasthan) में एक प्रोग्राम के दौरान कही। इसकी वीडियो सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है।

सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन 1949 में शुरू हुआ। 1983 में राम जन्मभूमि समिति का गठन होने के साथ ही आंदोलन आगे बढ़ता है। पूरे देश में इस आंदोलन को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में पूज्य संतों ने जो धार दी थी। बहुत सारे लोग बोलते है कि परिणाम कुछ नहीं आने वाला है। लेकिन हम तो भगवान श्रीकृष्ण के ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ के उद्देश्य में विश्वास करते हैं फल की चिंता नहीं, कर्म पर विश्वास करते है और पूज्य संतों ने अपने आंदोलन के माध्यम से इसे साबित किया है तो परिणाम तो आना ही आना था।

सीएम योगी ने आगे कहा कि, आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। हम सब जानते है कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि निर्माण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अब तक 50 फीसदी से अधिक कार्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का काम हो चुका है।

Exit mobile version