News Room Post

योगी सरकार में माफिया मुख्तार अंसारी के बुरे दिन, उसके दोनों बेटों पर हुई बड़ी कार्रवाई

मुख्तार अंसारी(Mukhtar Ansari) पर पिछले दिनों से हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब उसके दोनों बेटों पर भी योगी सरकार(Yogi Government) की तरफ से कानूनी कार्रवाई की गई है।

Mukhtar Ansari Ans his son

लखनऊ। योगी सरकार में माफिया, बाहुबलियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। आए दिनको  माफिया और अपराधियों द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति पर कार्रवाई हो रही है। कभी जिन बाहुबली की तूती बोलती थी आज वो शरण की भीख मांग रहे हैं। ऐसे में ही पूर्वांचल में अपराध की दुनिया का बड़ा नाम मुख्तार अंसारी के दिन लद गए हैं।

Mukhtar Ansari YOgi

बता दें कि मुख्तार अंसारी पर पिछले दिनों से हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब उसके दोनों बेटों पर भी योगी सरकार की तरफ से कानूनी कार्रवाई की गई है। खबर के मुताबिक मुख़्तार अंसारी के बेटों उमर और अब्बास पर 25-25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया है। अवैध कब्जे के मामले में दोनों के खिलाफ कुछ दिन पहले FIR हुई थी। लखनऊ में उनके अवैध कब्जे वाली दो इमारतों को ढहा भी दिया गया था।

Mukhtar Ansari

इस मामले में इस मामले में जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल ने मुख्तार अंसारी और उनके बेटे उमर व अब्बास के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी, साजिश रचने, जमीन पर अवैध कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज कराया था। सुरजन लाल का आरोप था कि जिस जमीन पर मुख्तार के बेटों ने टॉवर बनवाए थे, वह मो. वसीम की थी।

योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी के काली करतूतों पर कार्रवाई कर उसके आय का जरिया भी बंद कर दिया है। बता दें कि अब तक की कार्रवाई में मुख्तार गिरोह की सालाना 48 करोड़ रुपये की आय बंद की जा चुकी है। पुलिस ने वाराणसी जोन के अलग-अलग जिलों में प्रतिबंधित मछली कारोबार, स्टोरेज, गिरोह बनाकर वसूली, कोयला कारोबार, बूचड़खाना समेत अन्य अवैध धंधों पर अंकुश लगाकर तगड़ी चोट दी है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार गैंग को मछली कारोबार से ही करीब 33 करोड़ रुपये की सालाना आय होती थी। बाकी आय दूसरे अवैध कार्यों से होती थी।

Exit mobile version