News Room Post

UP: किताबों तक छात्रों की पहुंच को आसान बनाएगी योगी सरकार, ई-लाइब्रेरी पोर्टल का विकास होगा पूर्ण

Digital Library

लखनऊ। प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिये और छात्रों तक अध्ययन सामग्री की आसानी से उपलब्धता के लिये ई–लाइब्रेरी पोर्टल के विकास को पूरा करने की तैयारी में है । शिक्षा विभाग की 100 दिनों की कार्ययोजना के अनुसार ई-लाइब्रेरी पोर्टल का पूर्ण विकास किया जाएगा । जिससे किताबों तक छात्रों की पहुंच आसान होगी और छात्र कहीं भी रहकर अपनी पढाई को अच्छे से कर सकेंगे। ई-लाइब्रेरी पोर्टल पर सम सामायिक और सन्दर्भ सामग्री आसानी से उपलब्ध होगी और विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होगी । इसके माध्यम से लगभग 30 लाख विद्यार्थी/जन सामान्य लाभान्वित होंगे जिन्हें सतत् अध्ययन की सुविधा भी मिलेगी।

योगी सरकार निरन्तर शिक्षा और संस्कृति को बढाने के लिये अग्रसर है। किताबों तक छात्रों की पहुंच को आसान बनाने के लिये और उन्हें हर जगह अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रदेश सरकार ई-लाइब्रेरी पोर्टल के विकास को पूरा कर रही है, जिससे छात्रों को अध्ययन के लिये कोई असुविधा न हो। छात्र कहीं भी कभी भी अध्ययन से सम्बद्ध अपनी समस्या का समाधान या प्रश्नों के उत्तर अपने मोबाइल और टैबलेट पर पा सकेंगे। शिक्षा को सुदृढ, मजबूत और मनोरंजक तरीके से छात्रों तक पहुंचाने के लिये ये ई-लाइब्रेरी बहुत उपयोगी होगी, जिससे शिक्षा के स्तर में बढोतरी तो होगी ही साथ ही डिजिटल शिक्षा को एक नया आयाम हासिल होगा ।

डिजिटल भारत की परिकल्पना को साकार रही प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार लगातार केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों में अग्रणी रहा है । इसी क्रम में डिजिटल भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिये ई–लाइब्रेरी पोर्टल का पूर्ण विकास सरकार करने जा रही है जहां सम सामायिक, सन्दर्भ सामग्री और छात्रों के लिये उपयोगी सभी पुस्तकें डिजिटल रूप में उपलब्ध रहेंगी और जन सामान्य को सतत् अध्ययन की सुविधा उपलब्ध होगी ।

Exit mobile version