नई दिल्ली। एक तरफ प्रचंड गर्मी और दूसरी तरफ पानी की किल्लत। नतीजे में दिल्ली में लोग दोहरी परेशानी से जूझ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार लगातार ये आरोप लगा रही है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली आने वाली यमुना नदी का पानी रोक दिया है और इस वजह से देश की राजधानी में रहने वाले विकराल जल संकट का सामना कर रहे हैं। दूसरी तरफ बीजेपी लगातार ये आरोप लगा रही है कि दिल्ली के लोगों के लिए पीने के पानी की किल्लत अरविंद केजरीवाल सरकार की नाकामी दिखा रही है। इन सब आरोप और प्रत्यारोप के बीच यूपी की योगी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने दिल्ली का जल संकट पीएम नरेंद्र मोदी की मध्यस्थता से जल्दी खत्म होने का दावा किया है।
जेपीएस राठौर ने भी दिल्ली में जल संकट के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर घर नल से जल पहुंचाया है। इसके साथ ही जेपीएस राठौर ने ये दावा भी किया कि भविष्य में दिल्ली का जल संकट भी मोदी ही सुलझाएंगे। सुनिए जेपीएस राठौर ने और क्या कहा।
VIDEO | “In the coming times, this issue will be resolved with the interference of PM Modi and the central government. Water will be available to all,” says UP Minister and BJP leader JPS Rathore on the Delhi water crisis.
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Y6FOJpDIWb
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2024
दिल्ली के तमाम इलाकों में पिछले कई दिन से जल संकट लोगों के सामने खड़ा है। लोग पानी के टैंकरों के लिए लाइन लगाकर घंटों इंतजार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। ये भी बताया जा रहा है कि खुद सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में भी पानी का घोर संकट लोगों को देखना पड़ रहा है। दरअसल, दिल्ली में पानी की मुख्य रूप से आपूर्ति यमुना नदी से होती है। यमुना नदी यूपी से होकर हरियाणा होते हुए दिल्ली आती है। गर्मी की वजह से यमुना में पानी वैसे ही कम हो गया है। वहीं, हरियाणा और यूपी में बैराज के कारण दिल्ली तक यमुना का पूरा पानी अविरल नहीं पहुंच पाता। हर साल गर्मी के मौसम में दिल्ली के लोगों को जल संकट झेलना पड़ता है, लेकिन दिल्ली सरकार ने समस्या को हमेशा के लिए सुलझाने के वास्ते कोई कदम नहीं उठाया। नतीजे में देश की राजधानी में लोग पानी की समस्या से दो-चार हो रहे हैं।