News Room Post

Mafia Ateeq Ahmad: अतीक और बेटे अली समेत 13 पर यूपी में नया केस, असद को शेर बताने वाले माफिया को लाने गुजरात पहुंची यूपी पुलिस

सूत्रों के मुताबिक अतीक की जिद पर ही असद को हत्याकांड में शामिल किया गया। जब असद का नाम उमेश पाल हत्याकांड में आया, तो उसकी पत्नी शाइस्ता ने जेल में माफिया को फोन किया। उसने नाराजगी जताई। इस पर अतीक ने कहा कि 18 साल बाद वो अब चैन की नींद सोया है। उसने असद को शेर का बेटा कहा था।

mafia ateeq ahmad 1

अहमदाबाद/प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद एक बार फिर यूपी पुलिस के शिकंजे में आने वाला है। उमेश पाल की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए यूपी पुलिस वॉरंट लेकर अतीक को लाने साबरमती जेल पहुंची है। अतीक को सड़क के रास्ते प्रयागराज लाने की तैयारी है। इस बीच, प्रयागराज के रहने वाले एक शख्स की शिकायत पर अतीक, उसके बेटे अली समेत कई लोगों पर केस दर्ज हुआ है। वहीं, ये जानकारी भी सामने आई है कि उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अपने बेटे असद को बीवी शाइस्ता परवीन और भाई अशरफ के विरोध के बावजूद शामिल कराया। इतना ही नहीं, उसे शेर भी कहा। अब अतीक के गुनाहों का हिसाब हो रहा है और उसके एक-एक राज सामने आ रहे हैं।

असद के बारे में अतीक ने क्या कहा था, ये आपको बताएंगे, लेकिन पहले माफिया और उसके बेटे समेत 13 लोगों पर हुए नए केस की जानकारी देते हैं। प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने साबिर हुसैन पर जानलेवा हमला करने और रंगदारी मांगने के मामले में अतीक अहमद, उसके बेटे अली, असद कालिया, शकील, शाकिर, शबी अब्बास, फैजान, सैफ, अफ्फान, महमूद, माऊद और असलम मंत्री समेत 13 लोगों पर केस किया है। साबिर हुसैन की शिकायत है कि अतीक के बेटे और उसके गुर्गों ने साल 2019 में उस पर जानलेवा हमला किया। फिर इस साल 15 फरवरी को 1 करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी दी। रंगदारी के अलावा अतीक के खिलाफ केस में गवाही न देने के लिए भी कहा।

माफिया अतीक और बेटे अली समेत 13 लोगों पर दर्ज हुए नए केस का मामला।

अब आपको बताते हैं कि अतीक ने उमेश पाल की हत्या में शामिल अपने बेटे असद के लिए क्या कहा था और कैसे उसकी तारीफ की। सूत्रों के मुताबिक अतीक की जिद पर ही असद को हत्याकांड में शामिल किया गया। जब असद का नाम उमेश पाल हत्याकांड में आया, तो उसकी पत्नी शाइस्ता ने जेल में माफिया को फोन किया। उसने नाराजगी जताई। इस पर अतीक ने कहा कि 18 साल बाद वो अब चैन की नींद सोया है। शाइस्ता ने जब रोते हुए कहा कि असद बच्चा है और उसे इस मामले में नहीं लेना चाहिए था, तो माफिया ने उसे डांट दिया। उसने कहा कि उमेश की वजह से मेरी नींद हराम हो गई थी। माफिया अतीक ने ये भी कहा कि असद शेर का बेटा है। उसने शेरों वाला काम किया है।

अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता की फाइल फोटो।
Exit mobile version