News Room Post

Hathras Case: पुलिस ने TMC नेताओं को हाथरस जाने से रोका, धक्का मुक्की में गिरे डेरेक ओ ब्रायन

Hathras TMC

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। कई विपक्षी पार्टियां मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) और यूपी पुलिस (UP Police) के रवैये को लेकर सवाल उठा रही हैं। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन (Derek O’Brien) और पार्टी के अन्य नेताओं को पुलिस ने शुक्रवार को हाथरस जाने से रोक दिया। वे सभी 19 वर्षीय पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जा रहे थे। गौरतलब है कि सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता की मौत हो चुकी है।

वीडियो में एक व्‍यक्ति सिविल ड्रेस में दिख रहा जो पुलिसकर्मियों को लीड कर रहा है। वह सांसदों को रोकने के दौरान महिला नेता को पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन से पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से कुछ बहस शुरू होते दिखती है और धक्‍कामुक्‍की हो जाती है, जिसमें डेरेक ओ’ ब्रायन नीचे गिर जाते हैं।  हालांकि उन्हें तुरंत उठा लिया गया। पुलिस और टीएमसी कार्यकर्ताओं में जमकर बहस भी हुई।

वहीं टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘हम गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दे रहे थे। जब हमने जोर दिया कि तो महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज खींचे। हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया। वह नीचे गिर गईं। इस दौरान पुरुष पुलिस अधिकारियों ने उसे छुआ। जो कि शर्मनाक करने वाला है।’

टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल (Pratima Mondal) ने कहा, ‘हमें ममता बनर्जी ने पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए भेजा है ताकि वह हम संवेदना व्यक्त कर सके। हमने अपना परिचय भी दिया, लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया और पुलिस द्वारा धक्का मुक्की की गई। अगर वो एक महिला सांसद का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो आम लोगों की स्थिति की कल्पना करें।’

Exit mobile version