नई दिल्ली। लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का ऐलान होने के बाद अब एक और बड़ा बदलाव हो सकता है। इन दोनों ही जिलों में डीएम का पद नाम बदल भी सकता है। बता दें कि डीएम का नाम डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर रखने पर मंथन चल रहा है।
इससे पहले इन दोनों जिलों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का ऐलान कर दिया गया था इस पुलिस आयुक्त प्रणाली के चलते डीएम का अधिकार क्षेत्र खासा घट गया था। इसीलिए ये नई व्यवस्था की जा रही है। इन दोनों ही जिलों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद डीएम के अधिकार क्षेत्र के 15 अधिनियम अब पुलिस आयुक्त के हवाले हो जाएंगे। इसमे एनएसए, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, फायर, इंटैलीजेंस, कारागार अधिनियम, अनैतिक व्यापार, पुलिसद्रोह अधिनियम आदि हैं।
इसी तरह जिलों में डीएम के अधिकार अब कम हो जाएंगे। लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर को 40 थाने मिलेंगे जबकि लखनऊ रूरल में पुराना सिस्टम चलेगा। लखनऊ रूरल में 5 थाने और एक एसपी होगा। इन दोनों जिलों में एडीजी रैंक का अफसर कमिश्नर होगा साथ ही दो जेसीपी, दो डीसीपी और महिला अफसर भी होंगी। कानून-व्यवस्था, क्राइम, ट्रैफिक के अलग अफसर होंगे।
इस तरह से मेरठ के आईजी और एडीजी का भी रोल घट गया है। अब दोनों कमिश्नरों का सुपरविजन डीजीपी करेंगे। नोएडा में कोई ग्रामीण थाना नहीं होगा। नोएडा में पूरा क्षेत्र कमिश्नर के अधीन होगा।