newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लखनऊ और नोएडा में अब डीएम की जगह डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर! योगी सरकार कर रही विचार

इस तरह से मेरठ के आईजी और एडीजी का भी रोल घट गया है। अब दोनों कमिश्नरों का सुपरविजन डीजीपी करेंगे। नोएडा में कोई ग्रामीण थाना नहीं होगा। नोएडा में पूरा क्षेत्र कमिश्नर के अधीन होगा।

नई दिल्ली। लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का ऐलान होने के बाद अब एक और बड़ा बदलाव हो सकता है। इन दोनों ही जिलों में डीएम का पद नाम बदल भी सकता है। बता दें कि डीएम का नाम डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर रखने पर मंथन चल रहा है।

Chief Minister Yogi Adityanath

इससे पहले इन दोनों जिलों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली का ऐलान कर दिया गया था इस पुलिस आयुक्त प्रणाली के चलते डीएम का अधिकार क्षेत्र खासा घट गया था। इसीलिए ये नई व्यवस्था की जा रही है। इन दोनों ही जिलों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद डीएम के अधिकार क्षेत्र के 15 अधिनियम अब पुलिस आयुक्त के हवाले हो जाएंगे। इसमे एनएसए, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट, फायर, इंटैलीजेंस, कारागार अधिनियम, अनैतिक व्यापार, पुलिसद्रोह अधिनियम आदि हैं।

UP Gov

इसी तरह जिलों में डीएम के अधिकार अब कम हो जाएंगे। लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर को 40 थाने मिलेंगे जबकि लखनऊ रूरल में पुराना सिस्टम चलेगा। लखनऊ रूरल में 5 थाने और एक एसपी होगा। इन दोनों जिलों में एडीजी रैंक का अफसर कमिश्नर होगा साथ ही दो जेसीपी, दो डीसीपी और महिला अफसर भी होंगी।  कानून-व्यवस्था, क्राइम, ट्रैफिक के अलग अफसर होंगे।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath

इस तरह से मेरठ के आईजी और एडीजी का भी रोल घट गया है। अब दोनों कमिश्नरों का सुपरविजन डीजीपी करेंगे। नोएडा में कोई ग्रामीण थाना नहीं होगा। नोएडा में पूरा क्षेत्र कमिश्नर के अधीन होगा।