News Room Post

Hathras Case : हाथरस कांड को लेकर आई बड़ी खबर, सीएम योगी ने दिए CBI जांच के आदेश

Hathras Police Yogi

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल है। एक तरफ जहां हाथरस कांड को लेकर विपक्ष दल लगातार राजनीति करने में लगी हुई है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी हाथरस गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने के लिए उसके गांव पहुंचे। इसी बीच हाथरस कांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए है। सीएमओ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सम्पूर्ण हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराए जाने के आदेश दिए हैं।’

बता दें कि पीड़िता के परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरा करते हुए विरोधियों की बोलती बंद कर दी है। सीएम योगी की ओर से ये आदेश ऐसे वक्त आया जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। दोनों नेताओं ने यहां पर गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। राहुल और प्रियंका गांधी ने बंद कमरे में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की।

बता दें कि बीते 14 सितंबर को पीड़ित लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी। गंभीर रूप से घायल पीड़िता की तीन दिन पहले दिल्ली के सफरदजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Exit mobile version