News Room Post

Upendra Kushwaha Taunts Nitish: ‘मनोरंजन…दिखावे के लिए…’, विपक्षी एकता की नीतीश की कोशिश पर उपेंद्र कुशवाहा का निशाना

nitish and upendra kushwaha

नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की फाइल फोटो।

सीतामढ़ी। उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी का दामन छोड़कर जब नीतीश कुमार का हाथ थामा, तो जेडीयू में संसदीय दल के अध्यक्ष के तौर पर बड़ा ओहदा हासिल किया। वो नीतीश के खास थे। फिर नीतीश से उपेंद्र कुशवाहा की ठन गई। कुशवाहा और नीतीश के बीच बयानों की जंग चली। उपेंद्र कुशवाहा इसके बाद जेडीयू छोड़ गए। उन्होंने राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से नई पार्टी बनाई। इसके बाद भी वो लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं। इसी कड़ी में अब उपेंद्र ने एक बार फिर नीतीश को निशाने पर लिया है। बिहार के सीतामढ़ी में सोमवार को पत्रकारों से उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश की पार्टी का जनाधार खत्म हो चुका है। राजनीति में उनके लिए कोई जगह नहीं बची है।

दरअसल, नीतीश कुमार सोमवार को पहले बंगाल जाकर टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी से मिले। इसके बाद वो लखनऊ गए और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। नीतीश कुमार ने इन मुलाकातों के बाद मीडिया से कहा कि वो पीएम नहीं बनना चाहते, सिर्फ विपक्षी दलों के बीच एकता देखना चाहते हैं। इसी मसले पर जब उपेंद्र कुशवाहा से पत्रकारों ने प्रतिक्रिया चाही, तो उन्होंने तंज कसने के अंदाज में कहा कि नीतीश कुमार जो भी कर रहे हैं, वो मनोरंजन और दिखावे के लिए कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जब अपना ही आधार नहीं है, तो दूसरी जगह लोग उनका क्या साथ देंगे। सुनिए उपेंद्र ने कैसे नीतीश कुमार पर निशाना साधा।

उपेंद्र कुशवाहा ने इससे पहले कहा था कि एक-दो अपवाद छोड़ दें, तो नीतीश की जेडीयू के ज्यादातर नेता किसी ने किसी पार्टी से संपर्क में हैं। यही बात उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ते वक्त भी कही थी। उन्होंने ये भी कहा था कि जेडीयू सिर्फ नीतीश की नहीं है। उपेंद्र और नीतीश के बीच छत्तीस का आंकड़ा उस वक्त बना, जब वो बीमार होकर दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे। तब बीजेपी के कई नेता उपेंद्र से मिलने गए थे। इस बारे में नीतीश कुमार से पूछा गया था। जिसपर नीतीश ने कहा था कि जिसे जाना हो जा सकता है। इसके बाद ही दोनों में रिश्ते लगातार खराब होते गए।

Exit mobile version