News Room Post

Video: MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में मचा बवाल, AAP पार्षद ने BJP काउंसलर को जड़ा जोरदार थप्पड़, भड़की BJP

mcd standing committee election

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों को लेकर जारी विवाद भले ही खत्म हो गया हो लेकिन अब MCD में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर नया बवाल शुरू हो गया है। बता दें, दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव के लिए पहले ही काफी बवाल देखने को मिला था। तीन प्रयासों में हुए बवाल की वजह से मेयर का चुना नहीं जा सका था, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक दिन पहले 22 फरवरी को फिर से चुनाव हुआ। बीते दिन इस मुकाबले में आम आदमी पार्टी की तरफ से उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को जीत हासिल हुई। मेयर पद के चुनाव के लिए 266 वोट पड़े थे जिसमें शैली ओबेरॉय के पक्ष में 150 मत, वहीं, भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट पड़े। मेयर पद के अलावा डिप्टी मेयर के पद पर भी AAP को जीत हासिल हुई थी। AAP के मोहम्मद इकबाल ने भाजपा उम्मीदवार कमल बागड़ी को हराकर डिप्टी मेयर पद पर जीत हासिल की।

कई प्रयासों और वबाल के बीच मेयर और डिप्टी मेयर तो चुन लिया गया लेकिन बीते दिन बुधवार से ही स्टैंडिंग कमेटी (स्थायी समिति के चुनाव) को लेकर अब ड्रामा देखने को मिल रहा है। स्थायी समिति के चुनाव के लिए रात भर चले हंगामे भारी बवाल दिखा। न सिफ धक्का-मुक्की बल्कि जिसके हाथ जो आया वो उससे ही एक दूसरे पर हमला करता दिखा। अब इस बवाल के बीच थप्पड़ भी चलने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर सदन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आम आदमी पार्टी के एक पार्षद द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रमोद गुप्ता को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस थप्पड़ कांड के बाद भाजपा दिल्ली की आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है।

भारतीय जनता पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि डिंग कमेटी के सदस्यों के लिए AAP की तरफ से चार और भाजपा की तरफ से 3 नामांकन दाखिल किए गए थे। आप की तरफ से हंगामा इसलिए शुरू किया गया क्योंकि उन्हें पता था इससे वो एक सदस्य की सीट खो देंगे। यही वजह है कि उन्होंने बवाल शुरू कर दिया। मनोज तिवारी ने नई मेयर बनी शैली ओबेरॉय पर भी आरोप लगाए और कहा कि उनकी तरफ से भी पक्षपातपूर्ण काम किया गया।

Exit mobile version