News Room Post

Delhi: CM धामी के दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज, गृह मंत्री अमित शाह से मिले, जानिए क्या हुई बात..

Amit Shah and Dhami

नई दिल्ली। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजधानी दिल्ली के दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। धामी सरकार के मंत्रिमंडल बदलाव की अटकलों के बीच उन्होंने दिल्ली में अमित शाह के घर पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। जिसमें राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा और उन क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबन्धन, राहत व बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ। सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की।

सीएम धामी ने लिखा, ”आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से भेंट की। इस अवसर पर उनसे राज्य में आपदा प्रबंधन एवं पुलिस बल के आधुनिकीकरण से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श करते हुए उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।”

सीएम पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बुधवार को लगभग दोपहर 3 बजे भेंट की। मुलाकात का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री  धामी ने बताया कि इस दौरान राज्य के विकास को लेकर बृहद चर्चा हुई। खासतौर पर उन्होंने शाह को दैवीय आपदा से राज्य में हुई क्षति के बारे में जानकारी दी। अमित शाह ने आश्वासन दिया है कि सुख दुख में केन्द्र सरकार मजबूती से उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।

Exit mobile version