News Room Post

अगले साल तक आएगी कोरोना की वैक्सीन : हर्षवर्धन

नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले कोरोना को लेकर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है, हमने टेस्टिंग बढ़ाई और मृत्यु दर भी भारत में कम है। उन्होंने ये भी कहा कि अगले साल तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अन्य बीमारियों की तरह कोरोना भी रह जाएगा। लेकिन हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव करना होगा। उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को आया था और भारत की आबादी 135 करोड़ है। 5 लाख केस में से 3 लाख 10 हजार केस तो ठीक होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में 3 फीसदी मृत्यु दर है, जो सबसे कम है। भारत से ज्यादा अमेरिका, ब्राजील और यूके की मृत्यु दर है।

वैक्सीन पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसकी खोज के लिए पूरी दुनिया काम कर रही है। भारत में भी इसकी खोज चल रही है। मुझे लगता है अगले साल वैक्सीन आ जाएगी। भारत भी लगातार प्रयास में लगा है और हम दुनिया के अन्य देशों से कम नहीं हैं।

बाबा रामदेव पर बोले स्वास्थ्य मंत्री

बाबा रामदेव और कोरोना की दवा पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैंने कोई उसका अध्ययन नहीं किया है। उनकी जो आयुर्वेदिक दवाइयां उसका अध्ययन करने वाला मंत्रालय भी दूसरा है। आयुष मंत्रालय इसका अध्ययन करता है और जांच जारी है।

Exit mobile version