News Room Post

Video: बुलडोजर कार्रवाई पर बोले CM योगी, सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने वालों की आरती उतारूं क्या?

cm yogi2

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI के साथ खास बातचीत की। इस इंटरव्यू में सीएम योगी ने ज्ञानवापी से लेकर से राज्य में बुलडोजर कार्रवाई और कानून व्यवस्था पर जवाब दिया। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा इतने बड़े प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट होना चाहिए या नहीं। क्या आज भी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हम कुदाल और फावड़ा लेकर जाएंगे। उसके लिए हमें बुलडोजर और आधुनिक मशीनें चाहिए। सीएम योगी ने कहा इंफ्रास्ट्रक्चर के मार्ग में बाधक होगा तो उसको रोकना नहीं चाहिए? पहले कोई कार्य स्वीकृत होता था माफिया जाकर उसे हड़प लेते थे। इस माफिया के लिए बुलडोजर ध्वस्त करके जो एलाइमेंट सरकार ने तय कर रखा है और उसी नियमानुसार कार्य होगा। ये तय करना सरकार का काम है।

सीएम योगी ने कहा, कोई निर्दोष मुस्लिम आकर बता दें। कि मैं निर्दोष था और मेरे साथ अन्याय हुआ है। कोई नहीं बोल सकता है। न्यायपालिका सबके लिए खुली है ना। अगर किसी माफिया ने सरकारी संपत्ति पर कब्जा उसकी आरती उतारूं क्या? उत्तर प्रदेश की जनता अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चाहती है।

सीएम योगी ने कहा, भाजपा को मिला जनादेश इस ओर लगातार इशारा करती है। आम पब्लिक के सेंटीमेंट को इसके साथ जोड़ती है। 19 से 20 फीसदी आबादी हो या फिर 100 प्रतिशत आबादी। कानून का राज सबके हित में और वहीं समृद्धि का मार्ग भी आगे बढ़ाएगी।

यहां देखिए पूरा वीडियो-

Exit mobile version