News Room Post

Amritpal Singh Video: सरेंडर करने की अटकलों के बीच भगोड़े अमृतपाल का वीडियो आया सामने, कही ये बात

Amritpal Singh pic

नई दिल्ली। एक तरफ जहां वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के सरेंडर करने की अटकलें तेज हो गई हैं। खबरों के मुताबिक अमृतपाल को किसी भी वक्त गिरफ्तारी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल श्री अकाल तख्त साहिब के सामने सरेंडर कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ सरेंडर करने से पहले उसने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो में खालिस्तानी समर्थक  पुलिस को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहा है। इसके अलावा वो सिख समाज के लोगों को भड़कता हुआ भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में भगोड़ा अमृतपाल कह रहा है कि जो कुछ 18 मार्च को हुआ था। आपके साथ कुछ बात करनी है। अगर सरकार की मंशा गिरफ्तार करने की होती। तो मुझे घर आकर गिरफ्तार कर सकती थी। मगर सरकार ने जो रवैया अपनाया है। उन्होंने लाखों की फौज लाकर गिरफ्तार करने की कोशिश की थी।

अमृतपाल ने कहा पंजाब सरकार जुल्म कर रही है। नौजवान को जेल में बंद कर रही है। औरत और बच्चों को भी नहीं छोड़ रही है। भगोड़ा सरकार को 24 घंटे का अल्टी मेटम भी दे रहा है। साथ ही मामले में जत्थेदार को कड़ा एक्शन लेने के लिए भी कह रहा है। अमृतपाल ने कहा कि वैशाखी पर देश-विदेशों में बैठ सिख संगतों को एकत्रित होकर अपने कौम के मुद्दे पर बातचीत हो। बता दें कि फरार होने के बाद ये उसका पहला वीडियो मैसेज है। वीडियो में देखा अमृतपाल काले कलर की पगड़ी और शाल ओढ़े दिखाई दे रहा है।

यहां देखिए वीडियो-

बता दें कि इससे पहले भगोड़े अमृतपाल ने सरेंडर करने के लिए पंजाब पुलिस के सामने कुछ शर्तें सामने रखी है। उसने पंजाब की जेल में रखने के साथ-साथ पुलिस कस्टडी में पिटाई ना की जाए। इसके अलावा उसे गिरफ्तार नहीं बल्कि सरेंडर के तौर पर देखा जाए। 12 दिनों से फरार अमृतपाल सिंह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मंगलवार की रात को उसके पंजाब के होशियारपुर के एक गांव में होने की बात कही जा रही है। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन जारी है।

Exit mobile version