नई दिल्ली। भारतीय रेसलिंग के दो दिग्गज खिलाड़ी, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया, ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। इसी सिलसिले में दोनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी ने इस बड़ी खबर को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, “चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!”
फोगाट और पुनिया, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन किया है, के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़ा फायदा हो सकता है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और इन हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों के कांग्रेस में आने से पार्टी के मनोबल में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।
विनेश फोगाट ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया था, जिसे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से लिया हुआ फैसला बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय रेलवे की सेवा करना मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।” बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट दोनों ही ओलंपिक पदक विजेता हैं। पुनिया ने तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था, जबकि विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं।
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
इस फैसले को लेकर क्या बोली साक्षी मलिक
पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पर कहा, “शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं, यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए। महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी जारी है। मैंने हमेशा कुश्ती के बारे में सोचा है, मैंने कुश्ती के हित में काम किया है और आगे भी करूंगी। मुझे बड़े ऑफर भी मिले लेकिन मुझे जिस चीज से भी जुड़ी हूं, उसके अंत तक काम करना है। जब तक फेडरेशन साफ-सुथरा नहीं हो जाता और बहन-बेटियों का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।”
#WATCH दिल्ली: पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग पुनिया और विनेश फोगट पर कहा, “शायद आज वे (पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) पार्टी में शामिल होंगे, इसीलिए वे इस्तीफा देने आ रहे हैं, यह उनका निजी फैसला है कि वे पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। हमारे आंदोलन को गलत रूप न दिया जाए।… pic.twitter.com/FfAQZtH6xu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2024