News Room Post

Video: ट्रैक्टर परेड के नाम पर मचा तांडव, दिल्ली में घुसे उपद्रवी, ट्रैक्टर से पुलिसवालों को कुचलने की कोशिश

tractor rally ITO

नई दिल्ली। ट्रैक्टर परेड के नाम पर दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा जमकर उत्पात मचाया जा रहा है। इस उपद्रव को लेकर जो तस्वीरे सामने आ रही हैं वो बेहद ही भयावह है। तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि दिल्ली में उपद्रव मचाने की पूरी तैयारी की गई है। बता दें कि दिल्ली के बाहर से ट्रैक्टर परेड को गुजरना था लेकिन ऐन वक्त पर प्रदर्शनकारियों ने अपना रूट बदल लिया और दिल्ली के अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। ऐसे में कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच टकराव की भी स्थिति बनती दिखाई दी। वहीं उत्पात कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बता दें कि दिल्ली के आईटीओ इलाके में ट्रैक्टर से पुलिसवालों को कुचलने की भी कोशिश की गई। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टरों को दिल्ली के अंदर घुसा दिया है।

बता दें कि इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर के जरिए दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ाते हुए पुलिसवालों की तरफ झुके। जिसके बाद ट्रैक्टर की अनियंत्रित चाल के साथ वो दिल्ली के अंदर घुसते नजर आए।

वीडियो-

दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान जगह-जगह झड़प हुई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस झड़प से अपना पल्ला झाड़ लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि दिल्ली में घुसे किसान उनके संगठन के नहीं है, भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) और किसान मजदूर संघर्ष समिति हमारे मोर्चा का हिस्सा नहीं है, वे अपने फैसले स्वतंत्र तरीके से लेते हैं।

Exit mobile version