News Room Post

Namaz On Road: यूपी में सड़क पर नमाज का वीडियो वायरल, मुजफ्फरनगर का मामला बताया जा रहा, पुलिस कर रही जांच

namaz on road 1

मुजफ्फरनगर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थलों और सड़क पर किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि न होने देने के निर्देश दे रखे हैं, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो मुजफ्फरनगर जिले का बताया जा रहा है। वीडियो के साथ बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज पढ़ी। कहा जा रहा है कि ये घटना मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाना इलाके के रहमत नगर में हुई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक अगर ऐसी घटना हुई है, तो शासन के निर्देशों की अवहेलना मानी जाएगी और उसी मामले में कार्रवाई होगी।

यूपी में इस समय कांवड़ यात्राएं चल रही हैं। ऐसे में सीएम योगी के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के अफसरों को साफ कह रखा है कि किसी भी समुदाय की तरफ से सड़क रोककर कोई कार्यक्रम न होने दिया जाए। ऐसे में जिस घटना को मुजफ्फरनगर के रहमत नगर का बताया जा रहा है, उसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है। सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस बारे में बताया कि वायरल वीडियो की पड़ताल हो रही है और पुख्ता होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

यूपी में साल 2017 में बीजेपी की सरकार बनी थी। तब योगी आदित्यनाथ ने सीएम का पद संभाला था। सीएम बनने के बाद उन्होंने प्रदेश की कानून और व्यवस्था की स्थिति को सुधारने के लिए कड़े फैसले लिए थे। इन फैसलों में सड़क घेरकर नमाज अदा करना, कोई अन्य धार्मिक कार्यक्रम करना बंद कराया गया। धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर भी हटवाए गए। योगी सरकार के निर्देश को मानते हुए हर साल की तरह इस साल भी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने ईद और बकरीद के वक्त सड़क पर लोगों से नमाज न पढ़ने को कहा था।

Exit mobile version