News Room Post

Delhi Budget 2023: ‘साफ, सुथरी और मॉडर्न दिल्ली का विजन..दिल्ली सरकार ने प्रस्तुत किया 78000 करोड़ से अधिक का बजट

Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार को वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एमसीडी के साथ दिल्ली में तीन कूड़े के ढेर की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। आम आदमी पार्टी ने पिछले साल एमसीडी चुनाव जीता था, उसके पहले 15 साल तक वहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में हुआ करती थी।

नई दिल्ली। लंबी बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बीच आखिरकार दिल्ली सरकार का बजट पेश कर दिया गया है। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली का बजट पेश करते हुए तमाम बातें कहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ के माध्यम से भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है। यह ‘आप’ सरकार का नौवां बजट है। इससे पहले के आठ बजट बतौर वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत किए जाते थे।

आइए आपको अब दिल्ली सरकार के बजट की कुछ खास बातें सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं…

Exit mobile version