newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Budget 2023: ‘साफ, सुथरी और मॉडर्न दिल्ली का विजन..दिल्ली सरकार ने प्रस्तुत किया 78000 करोड़ से अधिक का बजट

Delhi Budget 2023: दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार को वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एमसीडी के साथ दिल्ली में तीन कूड़े के ढेर की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। आम आदमी पार्टी ने पिछले साल एमसीडी चुनाव जीता था, उसके पहले 15 साल तक वहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में हुआ करती थी।

नई दिल्ली। लंबी बहस और आरोप-प्रत्यारोप के बीच आखिरकार दिल्ली सरकार का बजट पेश कर दिया गया है। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली का बजट पेश करते हुए तमाम बातें कहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ के माध्यम से भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है। यह ‘आप’ सरकार का नौवां बजट है। इससे पहले के आठ बजट बतौर वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तुत किए जाते थे।

आइए आपको अब दिल्ली सरकार के बजट की कुछ खास बातें सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं…

  • दिल्ली सरकार में केजरीवाल के सपनों का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए, ‘आप’ सरकार ने 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी की 25% वार्षिक बिजली की मांग को सौर ऊर्जा से पूरा करने की योजना तैयार की है।
  • आपको बता दें कि दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि बजट 2023-24 के हिस्से के रूप में, केजरीवाल सरकार कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 2 लाख निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षित करने की तैयारी में जुटी है।
  • वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘9 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं, 4 इस साल चालू होने वाले हैं। अस्पताल में बिस्तर की संख्या 14,000 से बढ़ाकर 30,000 करने की योजना पर लगातार काम किया जाना है।’
  • देश की राजधानी दिल्ली के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पेश किए गए अपने बजट में वर्ष 2023-24 के लिए स्वास्थ्य के लिए कुल 9,742 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह पिछले साल ₹9,769 करोड़ से थोड़ा ही कम बताया जा रहा है।

  • दिल्ली सरकार के आम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि पिछले चार महीनों में 42,000 महिलाओं ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए बने मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा किया। उन्होंने यह भी कहा कि इसकी सफलता को ध्यान में रखते हुए, आप सरकार ने दिल्ली के बजट 2023 के हिस्से के रूप में इसी तरह के 100 और मोहल्ला क्लीनिक बनाने का फैसला किया है।
  • गौरतलब है कि दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार को वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एमसीडी के साथ दिल्ली में तीन कूड़े के ढेर की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। आम आदमी पार्टी ने पिछले साल एमसीडी चुनाव जीता था, उसके पहले 15 साल तक वहां भारतीय जनता पार्टी सत्ता में हुआ करती थी।
  • इसके साथ ही बजट पेश करते हुए गहलोत ने बुधवार को कहा, ’29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं, 2023 के अंत तक 1600 ई-बसें शामिल किए जाने की योजना है।’